मेरठ: सर्राफा बाजार (bullion market meerut) में गुरुवार को करोड़ों का सोना और हीरा चोरी हो गया. चोरी का आरोप हलदर ज्वैलर्स के मैनेजर पर लगा है. आरोप है कि हलदर ज्वैलर्स का मैनेजर (Haldar Jewelers manage) 7 करोड़ का सोना और हीरे लेकर फरार हुआ है. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
मेरठ के सर्राफा बाजार में हलदर ज्वैलर्स के मैनेजर ने गुरुवार देर रात को करोड़ों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक, बंगाल का रहने वाला चिरंजीत उनके संपर्क में करीब 2 साल पहले आया. इसके बाद उसे मैनेजर के रूप में शोरूम में रखा गया. चिरंजीत ही शोरूम के सोने और लेन-देन का हिसाब भी रखता था. लेकिन गुरुवार देर रात चिरंजीत अपने एक साथी देवाशीष के साथ शोरूम में पहुंचा और वहां रखे करोड़ों का सोना, हीरे और 20 लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गया.
ज्वैलरी शोरूम के मालिक ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. साथ ही चोर पर 2 लाख रुपये का इनाम भी रखा है. पुलिस के मुताबित, चिरंजीत का आखिरी लोकेशन दिल्ली एनसीआर में मिला है. एफआईआर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: मेरठ में मिली सिर कटी लाश का खुलासा नहीं कर पाई पुलिस