मेरठ: एक ओर जहां योगी सरकार मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान चलाकर बहू-बेटियों की सुरक्षा के दावे कर रही है तो वहीं बेटियों के साथ हो रही घटनाएं न सिर्फ सरकार के दावों की पोल खोल रही हैं बल्कि मिशन शक्ति अभियान को भी ठेंगा दिखा रही हैं. ताजा मामला पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ का है, जहां चार युवकों ने एक ट्यूशन पढ़ने निकली छात्रा को अगवा कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोप है कि पोल खुलने के डर से आरोपियों ने छात्रा को जहर खिला दिया.
जैसे-तैसे बदहवास हालत में छात्रा घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. आनन-फानन में परिजनों ने छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, गुरुवार की शाम को करीब साढ़े तीन बजे थाना सरधना इलाके की रहने वाली एक छात्रा घर से ट्यूशन के लिए निकली थी, लेकिन ट्यूशन क्लास नहीं पहुंची. परिजनों का आरोप है कि बीच रास्ते से गांव के ही चार युवकों ने न सिर्फ छात्रा को अगवा कर लिया बल्कि सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपियों ने खिलाया जहर
परिजनों का आरोप है पहले युवकों ने शिकायत करने पर छात्रा को न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी बल्कि पोल खुलने के डर से छात्रा को जबरन जहर खिला दिया. जैसे-तैसे दरिंदों के चंगुल से छूटकर छात्रा बदहवास हालत में अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई. आनन-फानन में परिजनों ने छात्रा को गंभीर हालत में मेरठ के मोदीपुरम स्थित एसडीएस ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सूचना मिली तो पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां परिजनों से मामले की जानकारी ली और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई. मृतका के पिता गांव के ही चार युवकों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं.
छात्रा के घर से मिला सुसाइड नोट
मृतका के पिता के आरोप से उलट एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि जांच के दौरान छात्रा के घर से सुसाइड नोट मिला है. जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है. छात्रा ने सुसाइड नोट में चार लोगों के नाम का जिक्र किया है. मुख्य आरोपी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी देहात ने बताया कि मुख्य आरोपी छात्रा के साथ ही ट्यूशन क्लास जाता था. हालांकि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है.
शरीर में जहर फैलने से हुई मौत
वहीं, अस्पताल के मैनेजर मनोज गोयल ने बताया कि छात्रा को बचाने के लिए डॉक्टरों ने एक घंटे से ज्यादा कड़ी मशक्कत की. उसको वेंटिलेटर पर भी ले जाया गया. लेकिन जहर छात्रा के पूरे शरीर में फैलने की वजह से उसे बचाया नहीं जा सका. फिलहाल, शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.