ETV Bharat / state

मेरठ में शराब पार्टी के बाद ईंट से कूचकर दोस्त की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - मेरठ पुलिस

यूपी के मेरठ में शराब पार्टी के दौरान युवक की हत्या का मामला सामने आया है. परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या की आशंका जाहिर की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मौके पर मौजूद पुलिस
मौके पर मौजूद पुलिस
author img

By

Published : May 24, 2021, 5:14 PM IST

मेरठ: जिले में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में न सिर्फ विवाद हो गया, बल्कि एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे दोस्त के शव को खेत में फेंककर फरार हो गए. परिजनों का आरोप है कि मृतक के दोस्त शराब पार्टी के लिए घर से बुलाकर ले गए थे. यही वजह है कि परिजन दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि मृतक युवक अजय के प्रेम प्रसंग को लेकर भी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

खेत में लहूलुहान मिला युवक का शव
रविवार की शाम को मेरठ के थाना पल्लवपुरम इलाके के गांव दुलहैडा निवासी अजय कुमार दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा. सोमवार को गांव के बाहर खेतो में युवक का लहूलुहान शव खेत में पड़ा मिला. मृतक युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय अजय के रूप में हुई है. अजय का शव मिलने जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं इलाके में सनसनी फैल गई. शव के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही मौके पर शराब की बोतलें और अन्य सामान भी मिला है.

ईंट से कूचकर हत्या का आरोप
युवक का शव मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच पड़ताल की. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि देर रात अजय के कुछ दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद उन्होंने ट्यूबवेल के पास जमकर शराब पार्टी की. परिजनों ने आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने कहासुनी के बाद ईंट से कूचकर हत्या की है. घटनास्थल से पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं. मौके से शराब एवं कुछ बियर की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे शराब पार्टी का खुलासा हुआ.

दोस्त की बहन से प्रेम संबंध में हुई हत्या
बताया जा रहा है कि अजय का अपने एक दोस्त की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर कई बार अजय को समझाया भी गया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. बहन से प्रेम संबंधो के चलते दोस्तों में तनातनी चल रही थी. शनिवार को मेरठ के दुल्हेड़ा गांव में अजय का शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी दोस्तों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ : दोस्तों को अंतिम मैसेज 'गुड बाय भाई' भेजकर पार्थ ने की खुदकुशी, आरोपियों से आज होगी पूछताछ

मेरठ: जिले में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में न सिर्फ विवाद हो गया, बल्कि एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे दोस्त के शव को खेत में फेंककर फरार हो गए. परिजनों का आरोप है कि मृतक के दोस्त शराब पार्टी के लिए घर से बुलाकर ले गए थे. यही वजह है कि परिजन दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि मृतक युवक अजय के प्रेम प्रसंग को लेकर भी हत्या की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

खेत में लहूलुहान मिला युवक का शव
रविवार की शाम को मेरठ के थाना पल्लवपुरम इलाके के गांव दुलहैडा निवासी अजय कुमार दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा. सोमवार को गांव के बाहर खेतो में युवक का लहूलुहान शव खेत में पड़ा मिला. मृतक युवक की शिनाख्त 19 वर्षीय अजय के रूप में हुई है. अजय का शव मिलने जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं इलाके में सनसनी फैल गई. शव के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. साथ ही मौके पर शराब की बोतलें और अन्य सामान भी मिला है.

ईंट से कूचकर हत्या का आरोप
युवक का शव मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया और जांच पड़ताल की. परिजनों ने पूछताछ में बताया कि देर रात अजय के कुछ दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए थे, जिसके बाद उन्होंने ट्यूबवेल के पास जमकर शराब पार्टी की. परिजनों ने आशंका जताते हुए आरोप लगाया है कि शराब पार्टी के दौरान दोस्तों ने कहासुनी के बाद ईंट से कूचकर हत्या की है. घटनास्थल से पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं. मौके से शराब एवं कुछ बियर की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे शराब पार्टी का खुलासा हुआ.

दोस्त की बहन से प्रेम संबंध में हुई हत्या
बताया जा रहा है कि अजय का अपने एक दोस्त की बहन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसको लेकर कई बार अजय को समझाया भी गया, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. बहन से प्रेम संबंधो के चलते दोस्तों में तनातनी चल रही थी. शनिवार को मेरठ के दुल्हेड़ा गांव में अजय का शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी दोस्तों की तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ : दोस्तों को अंतिम मैसेज 'गुड बाय भाई' भेजकर पार्थ ने की खुदकुशी, आरोपियों से आज होगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.