ETV Bharat / state

मेरठ में कोरोना वायरस से चौथी मौत, अस्पताल में भर्ती था मरीज

author img

By

Published : Apr 24, 2020, 9:29 AM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कोरोना वायरस के कारण एक और व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं इस मौत के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या जिले में अब चार हो चुकी है.

one more person died due to coronavirus
कोरोनावायरस के कारण एक और व्यक्ति की मौत

मेरठ: जिले में कोरोनावायरस के कारण गुरुवार रात एक और व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक भाजपा नेता का पिता था. वहीं भाजपा नेता और उसका भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में कोरोना से अब तक ये चौथी मौत है.

बता दें की गुरुवार को रात 10 बजे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक साबुन गोदाम निवासी था, जिसे 21 अप्रैल को हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जांच होने के बाद व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मृतक का बेटा भाजपा महानगर अध्यक्ष का पीएसओ है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी है. वहीं बुधवार को पीएसओ और उसके भाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी.

जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज की मौत होने की पुष्टि के साथ बताया कि पेशेंट डायबिटीज का मरीज भी था, जिसे पिछले कई दिनों से बुखार की शिकायत थी.

गुरुवार को 280 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से चार की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं एक रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है.
-डॉ. विश्वास चौधरी, जिला सर्विलांस अधिकारी

मेरठ: जिले में कोरोनावायरस के कारण गुरुवार रात एक और व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मृतक भाजपा नेता का पिता था. वहीं भाजपा नेता और उसका भाई भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले में कोरोना से अब तक ये चौथी मौत है.

बता दें की गुरुवार को रात 10 बजे एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक साबुन गोदाम निवासी था, जिसे 21 अप्रैल को हालत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं जांच होने के बाद व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. मृतक का बेटा भाजपा महानगर अध्यक्ष का पीएसओ है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी है. वहीं बुधवार को पीएसओ और उसके भाई की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई थी.

जिला ​सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज की मौत होने की पुष्टि के साथ बताया कि पेशेंट डायबिटीज का मरीज भी था, जिसे पिछले कई दिनों से बुखार की शिकायत थी.

गुरुवार को 280 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से चार की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं एक रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है.
-डॉ. विश्वास चौधरी, जिला सर्विलांस अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.