मेरठ: सरधना थाना क्षेत्र में एक कार और ट्रक की टक्कर हो गई. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानें पूरी घटना
- घटना थाना सरधना क्षेत्र स्थित चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग की है.
- पुलिस के मुताबिक कार सवार हरिद्वार से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे.
- चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर उनकी कार सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गई.
- हादसे में कार सवार पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को बाहर निकाला.
- पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
- कार में मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
- हादसे के बाद से ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.
- मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि पांचों एक ही कंपनी में काम करते थे.
प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज स्पीड सामने आ रही है. पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी युवक हरियाणा के रहने वाले थे. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
- पंकज कुमार, सीओ, सरधना
इसे भी पढ़ें- सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत