मेरठः जिले की पुलिस ने गोकशी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिन लोगों ने गोकशी को लेकर थाने में विरोध प्रदर्शन किया था वे लोग ही इस मामले के आरोपी है.
मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के स्याल गांव में बुधवार को गोकशी का मामला सामने आया था. सूचना पर भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने मौके पर पहुंचकर अवशेषों को कब्जे में लेकर मिट्टी में दबवा दिया. इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए. कार्यकर्ताओं ने पशु के कटे हुए सिर को थाने में रखकर हंगामा किया था और हनुमान चालीसा पढ़ने लगे थे. 3 घंटे तक थाने में ड्रामा चला था. कार्यकर्ताओं ने इंस्पेक्टर को निलंबित करने की भी मांग की थी.
पुलिस के मुताबिक तीन बीघा जमीन के विवाद में वकील को फंसाने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने मिलकर पूरी साजिश रची थी. पहले बेसहारा घूमते गोवंश की हत्या की बाद में कार्यकर्ता कटा सिर लेकर थाने पहुंचे और हंगामा करने लगे. पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम जेई गांव भावनपुर निवासी आजाद, नंगला साहू निवासी पप्पू उर्फ ताहिर, शाहिद, ताहिर, नौशाद हैं. आजाद ही बजरंग दल कार्यकर्ता है. पुलिस के अनुसार पप्पू उसके परिवार के खिलाफ 2021 में सिविल लाइन थाने में वकील ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसी रंजिश के चलते बजरंग दल कार्यकर्ता आकाश, राजू त्यागी और गो तस्कर ताहिर ने मिलकर यह साजिश रची थी. अभी राजू त्यागी, आमिर और दिल्लू उर्फ दिलशाद की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंः गुरमीत राम रहीम की सुरक्षा बढ़ी, आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात