मेरठ: नेशनल हाइवे-58 पर स्थित वेस्टर्न टोल प्लाजा पर भी फास्टैग के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने सभी टोल प्लाजा पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया है, लेकिन अभी भी करीब 30% वाहन स्वामियों ने अपना फास्टैग नहीं लिया है.
टोल प्लाजा मैनेजर प्रदीप चौधरी ने बताया कि शुरू में फास्टैग लेन में आने वाले वाहनों से दोगुना जुर्माना वसूलकर रोजाना करीब 10,000 रुपये अतिरिक्त टैक्स इकट्ठा किया जा रहा था, लेकिन अब यह घटकर करीब 3000 रुपये हो गया है.
टोल प्लाजा प्रबंधन के अनुसार ऐसे वाहन जिन पर फास्टैग नहीं लगा है और वह फास्टैग लेन में आ जाते हैं, तो उनसे दोगुना टैक्स वसूला जाता है. शुरू में वेस्टर्न टोल प्लाजा पर ऐसे वाहनों से करीब 10,000 रुपये रोजाना जुर्माना वसूला जाता था, लेकिन जैसे-जैसे लोग फास्टैग के प्रति जागरूक हो रहे हैं यह जुर्माना राशि घट गई है.
इस समय लगभग 30% वाहन ही इस टोल से ऐसे गुजरते हैं, जिन पर फास्टैग नहीं है. फास्टैग लेने के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. 29 फरवरी तक टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से फ्री में फास्टैग भी दिया जा रहा है. जो वाहन चालक गलती से फास्टैग लेन में चले जाते हैं, उनसे जुर्माना नहीं लिया जाता बकायदा फास्टैग देकर ही वहां से रवाना किया जाता है.
-प्रदीप चौधरी, टोल मैनेजर
यह भी पढ़ेंः मेरठ: सपा के पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर और पूर्व बसपा विधायक चंद्रवीर ने किया कोर्ट में सरेंडर