ETV Bharat / state

पति-पत्नी एक दूसरे के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना - Meerut hindi news

उत्तर प्रदेश सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मेरठ जिले के किला परीक्षित गढ़ क्षेत्र में पहुंचकर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि प्रत्येक पति-पत्नी एक दूसरे के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें.

etv bharat
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 8:18 PM IST

मेरठः प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को मेरठ जिले के किला परीक्षित गढ़ क्षेत्र में पहुंचकर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 25 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण आज महाअभियान के तहत किया जाएगा. कुल लक्ष्य को 15 अगस्त तक प्राप्त किया जाना है. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में सभी के सहयोग की जरूरत है.

वित्त मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि वृक्ष जीवन के लिए प्राण वायु के उत्पादक हैं. ऐसे में जरूरी है कि पति अपनी पत्नी के लिए और पत्नी अपने पति के लिए पेड़ लगाएं. दोनों का आपस में सेंटीमेंट्ल अटेचमेंट होता है क्योंकि हम भावना प्रधान देश के हैं. अगर हमारी भावना पर्यावरण से जुड़ें व वृक्षों से जुड़े तो बेहतर परिणाम हो सकते हैं. दावत ए इस्लामी संगठन को लेकर वे बोले कि कानून के हाथ बहुत बड़े हैं. कानून अपना काम करेगा जैसी आवश्कता होगी वैसा काम करेगा. उन्होंने कहा कि दावत ए इस्लाम के तार कहीं से भी जुड़े हों कानून अपना काम करेगा.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पति-पत्नी एक दूसरे के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें. मंत्री ने कहा कि वे समझते हैं कि पौधारोपण की योजना तब अधिक कारगर साबित हो सकती है. अगर पति पत्नी एक दूसरे के नाम के पेड़ लगाएंगे तो ये योजना ज्यादा सफल होगी. क्योंकि अपना देश भावना प्रधान है और हम भावनाओं से जुड़े हुए हैं. इस दौरान वित्त मंत्री की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की गई.

पढ़ेंः योगी सरकार कल प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाएगी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी कार्य का निस्तारण निश्चित समयसीमा के अंदर हो. बैठक में सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग को दिए गए 100 दिन के लक्ष्य के सापेक्ष की गयी प्रगति की विभागवार समीक्षा भी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठः प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को मेरठ जिले के किला परीक्षित गढ़ क्षेत्र में पहुंचकर वृहद वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 25 करोड़ पौधों का वृक्षारोपण आज महाअभियान के तहत किया जाएगा. कुल लक्ष्य को 15 अगस्त तक प्राप्त किया जाना है. मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान में सभी के सहयोग की जरूरत है.

वित्त मंत्री मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि वृक्ष जीवन के लिए प्राण वायु के उत्पादक हैं. ऐसे में जरूरी है कि पति अपनी पत्नी के लिए और पत्नी अपने पति के लिए पेड़ लगाएं. दोनों का आपस में सेंटीमेंट्ल अटेचमेंट होता है क्योंकि हम भावना प्रधान देश के हैं. अगर हमारी भावना पर्यावरण से जुड़ें व वृक्षों से जुड़े तो बेहतर परिणाम हो सकते हैं. दावत ए इस्लामी संगठन को लेकर वे बोले कि कानून के हाथ बहुत बड़े हैं. कानून अपना काम करेगा जैसी आवश्कता होगी वैसा काम करेगा. उन्होंने कहा कि दावत ए इस्लाम के तार कहीं से भी जुड़े हों कानून अपना काम करेगा.

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को वृक्षारोपण करने के लिए संकल्प दिलाया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पति-पत्नी एक दूसरे के लिए वृक्षारोपण अवश्य करें. मंत्री ने कहा कि वे समझते हैं कि पौधारोपण की योजना तब अधिक कारगर साबित हो सकती है. अगर पति पत्नी एक दूसरे के नाम के पेड़ लगाएंगे तो ये योजना ज्यादा सफल होगी. क्योंकि अपना देश भावना प्रधान है और हम भावनाओं से जुड़े हुए हैं. इस दौरान वित्त मंत्री की अध्यक्षता में वृक्षारोपण, विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की गई.

पढ़ेंः योगी सरकार कल प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाएगी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्यों में समयबद्धता एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से निस्तारण का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि सरकार की प्राथमिकता है कि किसी भी कार्य का निस्तारण निश्चित समयसीमा के अंदर हो. बैठक में सरकार द्वारा प्रत्येक विभाग को दिए गए 100 दिन के लक्ष्य के सापेक्ष की गयी प्रगति की विभागवार समीक्षा भी की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.