मेरठ: मेरठ मेडिकल कॉलेज में ईएनटी डिपार्टमेंट के हेड पर जूनियर महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना के विरोध में देर रात मेडिकल थाने का घेराव करते हुए सैकड़ों जूनियर डॉक्टर हाथों में बैनर पोस्टर लेकर धरने पर बैठ गए. उन्होंने आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर कार्रवाई की मांग की. पीड़िता ने अपना बयान दर्ज कराकर आरोपी डॉक्टर के विरुद्ध तहरीर दी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ईएनटी डिपार्टमेंट का है मामला
अक्सर विवादों में रहने वाला मेरठ का लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज देर रात एक बार फिर सुर्खियों में आ गया. दरअसल मेडिकल कॉलेज में ईएनटी डिपार्टमेंट में जूनियर महिला रेजीडेंट ने आरोप लगाया है कि डिपार्टमेंट के हेड कपिल सिंह ने उसे किसी पेपर पर दस्तखत करने के नाम पर अपने मेडिकल कॉलेज स्थित आवास पर बुलाया और उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा. आरोप है कि महिला डॉक्टर ने विरोध किया तो कपिल सिंह उसे अपनी यूनिट से निकालने की धमकी दी.
डॉक्टरों ने दिया धरना
पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने साथी डॉक्टरों को दी. इस घटना से जूनियर डॉक्टरों में गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में जूनियर डॉक्टर इकठ्ठा होकर मेडिकल थाना पहुंचे. जूनियर डॉक्टरों ने आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा लिखकर उसको गिरफ्तार करने की मांग की. इस घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया, कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई और आनन-फानन में आरोपी डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज किया गया. प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टर देर रात तक धरने पर बैठे रहे.