मेरठ: जनपद में भ्रष्टाचार के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एंटीकरप्शन की टीम ने 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए बुधवार को एक महिला क्लर्क को गिरफ्तार किया है. साथ ही भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा भी दर्ज किया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश वित्तीय निगम में सेवानिवृत्त सैनिक की शिकायत पर महिला क्लर्क के खिलाफ कार्रवाई की गई है.
दरअसल, उत्तराखंड के चमोली निवासी राजेंद्र प्रसाद सेमवाल आईटीबीपी से रिटायर्ड हैं. पीड़ित के मुताबिक उन्होंने 1999 में यूपीएफसी के 500 स्क्वायर फुट के कोल्ड स्टोर की जमीन खरीदी थी. लेकिन कोल्ड स्टोर की 200 स्क्वायर फुट जमीन को आईएफसी ने अन्य किसी को दे दिया था. इसी जमीन के कागजात की प्रति लेने के लिए राजेंद्र प्रसाद पिछले काफी दिनों से यूपीएफसी ऑफिस के चक्कर काट रहे थे.
पूर्व सैनिक ने आरोप लगाते हुए बताया कि इसी सर्टिफिकेट को देने के एवज में महिला क्लर्क कुसुमलता ने दस हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन काफी गुजारिश करने के बाद फिर क्लर्क कुसुमलता ने 8000 रुपये की मांग की थी. जिससे परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन को मामले की जानकारी देते हुए अपनी पीड़ा व्यक्त की. इसी कड़ी में बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने ऑफिस में पहुंचकर आठ हजार रुपये की नकदी के साथ क्लर्क कुसुमलता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. साथ ही सिविल लाइन थाने में कुसुमलता के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें- Leopard Died In Meerut: मेरठ में तेज रफ्तार कार की टक्कर से तेंदुए की मौत