मेरठ: जिले में आज पीवीवीएनएल के दफ्तर पर 14 जिलों के किसानों ने जमकर धरना प्रदर्शन किया है. सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए किसानों ने ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे मीटर का जमकर विरोध किया. साथ ही पवार एमडी के दफ्तर में आज किसान अनिश्चितकाल धरने पर बैठ गए हैं.
मेरठ के पीवीवीएनएल में 14 जिलो के किसान आज भारी संख्या में ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे मीटर के विरोध में धरने पर बैठ गए. धरने के दौरान किसानों ने उत्तर प्रदेश सरकार पर भी जमकर हमला बोला और नारेबाजी की. किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह की माने तो आज पवार एमडी के दफ्तर में भारी तादाद में किसान ट्यूबवेल पर लगाए जा रहे मीटर के विरोध में धरने पर बैठे हैं. ठाकुर पूरन सिंह ने कहा कि, ट्यूबवेल पर मीटर लगा कर सरकार या तो किसानों का मजाक उड़ा रही है. या फिर उनकी उनकी परीक्षा ले रही है.
इसे भी पढ़े-अग्निपथ योजना के खिलाफ किसानों ने गाजियाबाद में किया प्रदर्शन
किसान संगठन के नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि सरकार उनकी बात नहीं मानेगी तो मेरठ के साथ यह धरना प्रदर्शन दिल्ली और लखनऊ तक पहुंचेगा.
राष्ट्रीय अध्यक्ष पूरन सिंह ने बताया कि, रोजाना 50 पुलिस वाले और भारी तादाद में बिजली वाले गांव में पहुंच रहे हैं और किसानों को बेइज्जत करने का काम कर रहे हैं. यह रवैया कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप