ETV Bharat / state

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के मण्डल प्रवक्ता को किसानों ने पीटा

author img

By

Published : May 24, 2023, 2:34 PM IST

मेरठ में भारतीय किसान यूनियन के मण्डल प्रवक्ता अमित जाखड़ की कुछ किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर में घेरकर पिटाई कर डाली. कलेक्ट्रेट में दो पक्ष चकबंदी के मामले में पहुंचे थे. जहां नोंक झोंक के बाद विवाद बढ़ गया और बीकेयू नेता को किसानों ने पीट दिया.

भाकियू प्रवक्ता को किसानों ने पीटा.
भाकियू प्रवक्ता को किसानों ने पीटा.
भाकियू प्रवक्ता को किसानों ने पीटा.

मेरठः कलेक्ट्रेट परिसर मंगलवार को जंग का अखाड़ा बन गया. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के मंडल प्रवक्ता के साथ कुछ किसानों ने मारपीट कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाने बुझाने की कोशिश भी की. हंगामा नहीं थमा तो सीओ सिविल लाइंस को पुलिस कर्मियों ने सूचना दे दी. आनन-फानन में किसानों की झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचकर सीओ ने बीच बचाव कराया.

झगड़ा कर रहे लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. वहीं कुछ लोग दोनों पक्षों को अपना बताकर शांत करने की कोशिश कर रहे थे. भाकियू के मण्डल प्रवक्ता ने बताया कि चिंदौडी गांव के ही चकबन्दी से जुड़े एक मामले में गांव के ही दो पक्ष कलेक्ट्रेट आए थे. जिनमें एक पक्ष दूसरे अधिकारी से जांच कराने के लिए डीएम से मिलने आया था. जबकि वह उसी अधिकारी से जांच कराने को लेकर कलेक्ट्रेट आए थे.

अमित जाखड़ ने बताया कि इंचौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लावड़ में भू माफियाओं ने 250 से 300 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. डीम की तरफ से शिकायत की जांच चकबंदी सीओ पवन कुमार सिद्धु को दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया अधिकारियों से साठगांठ करके जांच स्थानांतरित कराना चाहते हैं. अमित जाखड़ ने बताया कि किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ वह डीएम कार्यालय में इसी बारे में ज्ञापन देने आए थे. भाकियू प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि उनके साथ शीशपाल, हरेंद्र, राजेंद्र, सतीश, उदयवीर, मनोज, चंदर व राजन समेत और भी कई लोगों ने मिलकर उनकी मारपीट की. सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जो भी आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराएंगे. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर भी दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-गंगा नदी में नहाने गए 5 लोग डूबे, गोताखोरों ने दो को बचाया, तीन लापता

भाकियू प्रवक्ता को किसानों ने पीटा.

मेरठः कलेक्ट्रेट परिसर मंगलवार को जंग का अखाड़ा बन गया. भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के मंडल प्रवक्ता के साथ कुछ किसानों ने मारपीट कर दी. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसानों को समझाने बुझाने की कोशिश भी की. हंगामा नहीं थमा तो सीओ सिविल लाइंस को पुलिस कर्मियों ने सूचना दे दी. आनन-फानन में किसानों की झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंचकर सीओ ने बीच बचाव कराया.

झगड़ा कर रहे लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. वहीं कुछ लोग दोनों पक्षों को अपना बताकर शांत करने की कोशिश कर रहे थे. भाकियू के मण्डल प्रवक्ता ने बताया कि चिंदौडी गांव के ही चकबन्दी से जुड़े एक मामले में गांव के ही दो पक्ष कलेक्ट्रेट आए थे. जिनमें एक पक्ष दूसरे अधिकारी से जांच कराने के लिए डीएम से मिलने आया था. जबकि वह उसी अधिकारी से जांच कराने को लेकर कलेक्ट्रेट आए थे.

अमित जाखड़ ने बताया कि इंचौली थाना क्षेत्र अंतर्गत लावड़ में भू माफियाओं ने 250 से 300 बीघा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी. डीम की तरफ से शिकायत की जांच चकबंदी सीओ पवन कुमार सिद्धु को दी गई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि भूमाफिया अधिकारियों से साठगांठ करके जांच स्थानांतरित कराना चाहते हैं. अमित जाखड़ ने बताया कि किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ वह डीएम कार्यालय में इसी बारे में ज्ञापन देने आए थे. भाकियू प्रवक्ता ने आरोप लगाया है कि उनके साथ शीशपाल, हरेंद्र, राजेंद्र, सतीश, उदयवीर, मनोज, चंदर व राजन समेत और भी कई लोगों ने मिलकर उनकी मारपीट की. सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जो भी आरोप लगाए हैं, उनकी जांच कराएंगे. दोनों पक्षों की तरफ से तहरीर भी दी गई है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-गंगा नदी में नहाने गए 5 लोग डूबे, गोताखोरों ने दो को बचाया, तीन लापता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.