मेरठ: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच किसानों की मुश्किल बढ़ती जा रही है. लाॅकडाउन की अवधि आगे बढ़ी तो यह समस्या और अधिक हो जाएगी. किसान धान की नर्सरी तैयार करने के लिए बासमती धान के बीज की डिमांड कर रहे हैं, लेकिन रास्ते बंद होने से किसानों तक बीज नहीं पहुंच पा रहा है. इससे न केवल किसानों की परेशानी बढ़ रही है बल्कि बासमती निर्यात विकास संस्थान को भी चिंता सता रही है.
15 अप्रैल से संस्थान की ओर से बीज की बिक्री का काम शुरू कर दिया जाता है, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के कारण किसान यहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. किसान फोन पर ही बीज कैसे मिले इस बारे में जानकारी ले रहे हैं. सोस्थान में बीज की कोई कमी नहीं है, लेकिन किसानों तक नहीं पहुंचा तो इसका असर आगामी दिनों में देखने को मिलेगा. उन्होंने बताया कि करीब 1250 कुंतल बीज उपलब्ध है. यूपी समेत अन्य प्रदेशों से बड़ी संख्या में किसान यहां आते हैं. बीज देने के लिए बैग भी लॉकडाउन के कारण यहां तक नहीं पहुंच पाए हैं. बैग मिलने पर ही बीज वितरण की व्यवस्था की जाएगी.