मेरठ: पंजाब और हरियाणा में जहां बड़े पैमाने पर धान की पराली जलाने से प्रदूषण फैल रहा है. वहीं दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के क्षेत्रों में स्मॉग का असर देखने को मिल रहा है, जबकि मेरठ के किसान धान की पराली का उपयोग पशुओं के चारे में कर एक अच्छी पहल कर दे रहे हैं. ऐसा कर वह न केवल प्रदूषण फैलने से रोक रहे हैं बल्कि पशुओं को चारा भी मिल रहा है.
पशुओं के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है पराली का चारा
मेरठ के किसान अपने खेतों की धान की पराली के अलावा हरियाणा से बड़ी मात्रा में धान की पराली खरीद कर ला रहे हैं. हरियाणा से लाई जा रही पराली को किसान चारे के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि धान की पराली का चारा पशुओं के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है. दुधारू पशुओं में पराली का चारा खाने से दूध की मात्रा भी बढ़ रही है. यहां मशीन द्वारा पराली का चारा बनाकर पशुओं को खिलाया जा रहा है.
हरियाणा से धान की पराली लाकर यहां पशुओं को खिलाई जा रही है. वहां से एक ट्राली धान की पराली लाने में करीब तीन हजार का खर्च आता है. यदि हरियाणा और पंजाब के किसान भी धान की पराली का चारा बनाकर अपने पशुओं खिलाए तो इन दिनों में प्रदूषण की जो समस्या सामने आ रही है वह खत्म हो जाएगी.
-अनवर कुरैशी, किसान