मेरठ: सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला एवं पशु प्रदर्शनी को एक ही दिन में समेट दिया गया. शहर में धारा 144 लागू होने की वजह से मेले को समय से पहले ही समेटना पड़ा. इस वजह से दूसरे दिन मेला स्थल पर पहुंचे किसानों को खाली स्टाल ही देखने को मिले, जिससे किसानों को निराशा हुई.
तीन दिवसीय किसान मेले का उद्घाटन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया था. तीन दिनों तक चलने वाले इस मेले में जहां किसान विभिन्न फसलों के बीज खरीद खरीदने के लिए पहुंचते हैं, वहीं नई तकनीक और शोध के बारे में जानकारी हासिल करते हैं.
ये भी पढ़ें:-28 ड्रोन कैमरे और 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट की मदद से गोरखपुर में शांति व्यवस्था कायम
देर रात जैसे ही शनिवार को सुबह 10:30 बजे सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या प्रकरण पर अपना फैसला सुनाए जाने की बात सामने आई, शासन स्तर से धारा 144 लागू कर दी गई. मेले के आयोजन को भी इसी वजह से समेट दिया गया.
रात में ही मेला स्थल पर अपने स्टाल लेकर पहुंचे लोगों को इस बारे में जानकारी दे दी गई. किसानों का कहना है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन मेला नहीं लगने की सूचना गांवों में समय से पहुंचा देता तो किसानों को यहां आकर परेशान नहीं होना पड़ता