ETV Bharat / state

सड़क पर शव रखकर लगाया जाम, घंटों बाधित रहा दिल्ली-देहरादून हाइवे - मेरठ क्राइम खबर

यूपी के मेरठ में बीती शाम एक मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पर शव रखकर जाम लगा दिया. इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक यातायत बाधित रहा. एसडीएम ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

साढ़े तीन घन्टे बाधित रहा दिल्ली-देहरादून हाइवे
साढ़े तीन घन्टे बाधित रहा दिल्ली-देहरादून हाइवे
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:29 PM IST

मेरठ: गोली लगने से घायल एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पर शनिवार को उसका शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

जानकारी के मुताबिक, सकौती टांडा निवासी मोनू बीती रात सरधना कस्बे के एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मोनू घायल हो गया. इसके बाद मोनू के दोस्त अंकित ने मोनू को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई. इसके बाद अंकित अस्पताल से बिना बताए गायब हो गया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों के मुताबिक, शादी वाले परिवार में लड़की के पिता से 50 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद भी चल रहा था. आरोप है कि लेनदेन के चलते ही मोनू की हत्या की गई है.

शव हाइवे पर रखकर लगाया जाम
परिजनों ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने उनकी ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद शनिवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया. आनन-फानन में एसडीएम सरधना, सीओ दौराला और कई थानों की पुलिस हाइवे पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और मोनू की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की. करीब साढ़े तीन घंटे तक हाइवे पर ग्रामीणों का हंगामा चलता रहा.

साढ़े तीन घंटे बाधित रहा नेशनल हाइवे
ग्रामीणों और परिजनों द्वारा किए गए हंगामे से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर वाहन का आवागमन करीब साढ़े तीन घंटे तक बाधित हुआ. हालांकि इस दौरान पुलिस एंबुलेंस एवं हल्के वाहनों को गांवों के रास्ते निकालती रही. हाइवे पर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लंबे समय तक थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद जाम को खुलवाया गया.

सीओ दौराला संजीव दीक्षित ने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और परिवार को आर्थिक मदद दी जाए. इस संबंध में एसडीएम महोदय ने ज्ञापन लेकर शासन को भेजने का आश्वाशन दिया है. जल्द ही मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

मेरठ: गोली लगने से घायल एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पर शनिवार को उसका शव रखकर जाम लगा दिया. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस दौरान दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम लगा रहा. पुलिस ने कड़ी मशक्कत से ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

जानकारी के मुताबिक, सकौती टांडा निवासी मोनू बीती रात सरधना कस्बे के एक शादी समारोह में शामिल होने गया था. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मोनू घायल हो गया. इसके बाद मोनू के दोस्त अंकित ने मोनू को मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान मोनू की मौत हो गई. इसके बाद अंकित अस्पताल से बिना बताए गायब हो गया.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों के मुताबिक, शादी वाले परिवार में लड़की के पिता से 50 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद भी चल रहा था. आरोप है कि लेनदेन के चलते ही मोनू की हत्या की गई है.

शव हाइवे पर रखकर लगाया जाम
परिजनों ने नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने उनकी ओर से मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद शनिवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने शव का अंतिम संस्कार करने के बजाय दिल्ली-देहरादून हाइवे पर रखकर जाम लगा दिया. आनन-फानन में एसडीएम सरधना, सीओ दौराला और कई थानों की पुलिस हाइवे पर पहुंच गए. परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी के साथ 50 लाख रुपये की आर्थिक मदद और मोनू की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की. करीब साढ़े तीन घंटे तक हाइवे पर ग्रामीणों का हंगामा चलता रहा.

साढ़े तीन घंटे बाधित रहा नेशनल हाइवे
ग्रामीणों और परिजनों द्वारा किए गए हंगामे से दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे पर वाहन का आवागमन करीब साढ़े तीन घंटे तक बाधित हुआ. हालांकि इस दौरान पुलिस एंबुलेंस एवं हल्के वाहनों को गांवों के रास्ते निकालती रही. हाइवे पर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लंबे समय तक थी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया. इसके बाद एसडीएम के आश्वासन के बाद जाम को खुलवाया गया.

सीओ दौराला संजीव दीक्षित ने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और परिवार को आर्थिक मदद दी जाए. इस संबंध में एसडीएम महोदय ने ज्ञापन लेकर शासन को भेजने का आश्वाशन दिया है. जल्द ही मामले की निष्पक्ष जांच कर हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.