मेरठः जनपद के परतापुर थाना क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास स्थित मैरिज होम में नाबालिग लड़कियों का सामूहिक विवाह कराने का मामला ठंडा नहीं हुआ कि शुक्रवार को मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी की टीम ने फर्जी मैरिज कराने वाले गिरोह का खुलासा किया है.
बता दें कि जनपद में ठगी का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. एक के बाद एक ठगी के धंधे का खुलासा हो रहा है. पुलिस और एसओजी की टीम ने फर्जी मैरिज ब्यूरो के एक कार्यालय का खुलासा किया है. जहां इस मैरिज ब्यूरो कार्यालय से 25 से ज्यादा लड़कों के सर्टिफिकेट बरामद किए हैं. इसमें इन लोगों ने शादी करने के लिए आवेदन किया हुआ था.
यह भी पढ़ें-लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि शादी के आवेदन के नाम पर लोगों से फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालक ने लाखों एंठ लिए हैं. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप