मेरठ: जिले के लिसाड़ी थाना क्षेत्र में युवक से फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. आरोपी फोन पर मदन भाई का दाहिना हाथ बताकर एक करोड़ की रंगदारी की मांग कर रहा है. रंगदारी मांगे जाने की घटना से पूरा परिवार दहशत में है. इस घटना को लेकर पीड़ित ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.
क्या है पूरा मामला
- जिले में लिसाड़ी थाना क्षेत्र में युवक से फोन पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है.
- पीड़ित ने लिसाड़ी थाना क्षेत्र में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है.
- पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
- पुलिस ने चार आरोपियों को भी हिरासत में लिया है.
- आरोपी की आवाज रिकॉर्डिंग से मिलाई जा रही है साथ ही सर्विलांस ग्रुप को भी एक्टिव कर दिया गया है.
पुलिस को एक रिकॉर्डिंग प्राप्त हुई है, इसे लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, साथ ही सर्विलांस टीम को भी एक्टिव कर दिया है. इस मामले में हमने 4 लोगों को हिरासत में ले लिया है और इनसे पूछताछ की जा रही है.
- दिनेश शुक्ला, सीओ कोतवाली