मिर्जापुर : लोकसभा चुनाव देशभर में जोर शोर से चल रहा है. सात चरणों में से चार चरण का मतदान हो चुके हैं. अंतिम चरण में मिर्जापुर लोकसभा चुनाव होना है. ऐसे में सभी प्रत्याशियों अपनी जोर- आजमाइश में लगे हुए हैं.
चुनावी मुद्दे पर कांग्रेस प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी से ईटीवी भारत के पांच 5 सवाल:
सवाल: चुनाव जीतने के बाद आपकी पहली प्राथमिकता क्या होगी?
जवाब: चुनाव जीतने के बाद पहली प्राथमिकता होगी कि मिर्जापुर को पिछले 22 सालों से वरीयता नहीं मिल रही है जो मिर्जापुर को मिलनी चाहिए. हम उसकी लड़ाई लड़ेंगे.
सवाल: आप का चुनाव में नारा क्या है ?
जवाब: इस चुनाव में नौजवानों, किसानों की लड़ाई लड़ेंगे. समाज हर एक तबके के उत्थान के लिए लड़ाई है और यहीं हमारा नारा है.
सवाल: कौन सी समस्या आपके क्षेत्र में लंबे समय से लंबित है और आप उसका समाधान कैसे करेंगे?
जवाब: मिर्जापुर में हमेशा कोई बाहरी जीतकर चला जाता है. इस बार हमें मौका मिला है और मुझे भरोसा है कि लोग स्थानिय पर अपना विश्वास दिखाएंगे और जिले के विकास के लिए इस लड़ाई में मेरा साथ देंगे.
सवाल: चुनाव जीतने के बाद इस लोकसभा क्षेत्र को विकसित करने के लिए आपके पास कोई योजना है या नहीं?
जवाब: इस क्षेत्र को उद्योग शून्य माना जाता है और यह जिला कृषि पर आधारित है. उद्योगों का निर्माण करना और नौजवानों के लिए रोजगार की पर काम करने की योजना है.
सवाल: आप एमपी लैड के दुरुपयोग से कैसे बचेंगे?
जवाब: सबसे पहले मै यह वचन देता हूं कि मेरे कार्यावधि के दौरान कोई भष्ट्राचार नहीं होगा और इसके लिए मै हमेशा तत्पर रहूंगा. उन्होंने कहा कि इसी संकल्प के साथ में राजनीति में आया हूं और इसी संकल्प के साथ लोकसभा चुनाव लड़ रहा हूं.
गौरतलब है कि ललितेश पति त्रिपाठी 2012 में मड़िहान विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं. साथ ही 2014 लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़ें और तीसरे पायदान पर रहें. इस बार पुनः कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.