मेरठ: जिले में अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध शाखा (Economic Offences Wing) की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. यहां छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपी क्लर्क संजय त्यागी को ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक साल 2010-11 में अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को मिलने वाली छात्रवृत्ति में 6 करोड़ का घोटाला हुआ था, जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम समेत 250 से अधिक लोगों के खिलाफ 92 मुकदमे दर्ज हुए थे. इसी मामले में यह कार्रवाई हुई है.
बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुमन गौतम के साथ क्लर्क संजय त्यागी मुख्य आरोपी बनाए गए थे. संजय त्यागी के ऊपर 41.76 लाख रुपए के गबन का आरोप है. ऐसे में अब ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्लर्क संजय त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि इस घोटाले में शामिल जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुमन गौतम अभी फरार हैं. आर्थिक अपराध शाखा लगातार उनकी तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि साल 2012 में एक एनजीओ के सदस्य ने इस पूरे मामले की शिकायत तत्कालीन डीएम विकास गोठवाल से की थी. इसके बाद एफआर में क्लीन चिट देने के लिए पुलिस पर भी कई आरोप लगे थे. ऐसे में अब ईओडब्ल्यू ने पूरे मामले की दोबारा छानबीन की तो यह घोटाला खुलकर सामने आ गया है. इसके बाद से आर्थिक अपराध शाखा की टीम आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है.
यह भी पढ़ें- गरीबों का सैकड़ों कुंतल अनाज डकार गए अधिकारी, 5 पर मुकदमा दर्ज