मेरठ : गुरुवार को रासना के डिग्री कॉलेज में दबंग छात्रों ने क्लास रूम में घुसकर एक छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया. उसके साथ मारपीट की. उसे पीटते हुए कॉलेज के बाहर तक घसीट लाए.
आरोप है कि दबंगों ने कॉलेज में आतंक फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग भी की. मामले को लेकर पीड़ित छात्र की ओर से तीन लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है. पुलिस ने समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं किया था. वहीं, कॉलेज में हुई फायरिंग को लेकर दहशत है.
यह भी पढ़ें : रोजगार मेले से युवाओं को आत्मनिर्भर करने का दावा कर रही सरकार, युवा बता रहे चुनावी लॉलीपॉप
उखलीना गांव निवासी कार्तिक शर्मा ने बताया कि वह रासना के कॉलेज में पेपर देने के लिए गया था. इस दौरान कुछ दबंग क्लास रूप में घुस आए. उसे बेवजह मारना-पीटना शुरू कर दिया. आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी दबंगों से पीटते हुए कॉलेज के बाहर तक घसीटकर ले गए.
यही नहीं, आतंक फैलाने के उद्देश्य से दबंगों ने कॉलेज में फायरिंग भी की. इसे लेकर कॉलेज में दहशत कायम हो गई. आरोपी फायरिंग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मामले को लेकर पीड़ित छात्र की ओर से तीन आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को गुहार लगाई गई है.
समाचार लिखे जाने तक पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि फायरिंग की बात गलत है. कॉलेज में मारपीट हुई है. पीड़ित छात्र की ओर से तहरीर दी गई है. पुलिस कार्रवाई कर रही है.