मेरठ: शुक्रवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. थाना पुलिस ने चेकिंग करते हुए बाइक सवार युवकों को रुकने को कहा, लेकिन बदमाशों ने रुकने के बजाये फायरिंग चालू कर दी. वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में 25 रुपये हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया.
- मामला जिले के थाना सरधना क्षेत्र का है.
- देर रात शुक्रवार को सरधना पुलिस गंग नहर की पटरी के पास में चेकिंग कर रही थी.
- पुलिस ने बाइक सवार युवकों को रुकने के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी.
- जवाबी फायरिंग में आरोपियों पर पुलिस ने भी फायरिंग की.
- फायरिंग में एक 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.
- अन्य साथी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गये.
इसे भी पढ़ें-मेरठ: पुलिस ने किसान की हत्या का किया खुलासा, भाई और भतीजे निकले हत्यारे