मेरठ: लॉकडाउन के दौरान भी मेरठ पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. गुरुवार को जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस और बदमाशों के बीच तीन मुठभेड़ हुई. इसमें पहली मुठभेड़ जनपद के पल्लवपुरम में हुई. जिसमें पुलिस ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया. वहीं दूसरा एनकाउंटर मवाना में एसओजी की टीम और बैंक की कैश वैन लूटने का प्रयास करने वाले के बीच हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया. इसके अलावा नौंचदी थाना क्षेत्र में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई.
मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर बदमाश
जनपद के मवाना में गुरुवार को नहर पटरी पर एसओजी और मवाना थाने की पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया. एसओजी प्रभारी तपेश्वर सागर ने बताया कि, गिरफ्तार बदमाश की पहचान सचिन उर्फ टीटू के रूप में हुई है. जो गाजियाबाद जनपद के मुरादनगर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को मवाना क्षेत्र में बैंक की कैश वैन लूटने की कोशिश हुई थी, जिसमें सचिन और उसके साथी शामिल थे. घायल बदमाश सचिन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि, उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस ने बदमाश के पास से एक बाइक और तमंचा भी बरामद किया है.
वाहन चोरों से पुलिस की मुठभेड़
वहीं नौचंदी थाना क्षेत्र में भी पुलिस और वाहन चोरों के बीच मुठभेड़ हो गयी. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि शातिर वाहन चोर चोरी की स्कूटी से आ रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए घेराबंदी की. इस दौरान नौचंदी ग्राउंड में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें शहजाद नाम का एक बदमाश घायल हो गया.
शहजाद शातिर वाहन चोर है, उसके पास से चोरी की स्कूटी बरामद हुई है. स्कूटी चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी.
-आशुतोष सिंह, इंस्पेक्टर