मेरठ: जिले में बुधवार सुबह बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. जबकि, पुलिस ने 13 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. अहम बात यह है कि यह बदमाश रेलवे और बिजली विभाग के करोड़ों का तार चोरी कर रहे थे. घटना मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जंगेठी इलाके की है.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह गिरोह पश्चिम उत्तर प्रदेश में विद्युत तार चोरी करने का काम करता है. थाना खरखौदा में हाईटेंशन लाइन चोरी करके आरोपियों ने विद्युत विभाग को करोड़ों का चूना लगा दिया. इसके अलावा गाजियाबाद, मोदीनगर समेत कई जगह इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़े-महंगे शौक पूरा करने के लिए करते थे चोरी, 4 शातिर चोर गिरफ्तार
पिछले काफी समय से पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही थी. आज जंगेठी में आरोपी तार काट रहे थे. मुखबिर ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब तार काटने से बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से गोलियां चलीं.
पुलिस की गोली से तीन बदमाश मौके पर ही घायल हो गए. स्वाट टीम ने करीब 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों की मानें तो इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद हाईटेंशन लाइन की चोरियों में बड़ी कमी आएगी. फिलहाल इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप