ETV Bharat / state

लेनदेन के विवाद में दिनदहाड़े बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - गोली मारकर हत्या

सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव में गुरुवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने खेत पर काम (Elderly farmer shot dead in Meerut) करने गए बुजुर्ग किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 8:06 AM IST

मेरठ : जिले में गुरुवार को सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीएचसी में कराया गया भर्ती : गुरुवार को सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव के निवासी हफीजुद्दीन पुत्र फजलू दिन में खेत में गन्ने की छिलाई करने का काम कर रहे थे, तभी उसे गांव कालंद पुल के पास महेश के खेत में एक व्यक्ति ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायलावस्था में उस युवक को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया. युवक के छाती में गोली लगी थी. हालत गंभीर देखते हुए सीएससी के चिकित्सकों ने मेरठ के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर जैसे ही परिजनों काे लगी घर मे कोहराम मच गया. मामला रुपये के लेनदेन का बताया जा रहा है. जिसके कारण उसका विवाद चल रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई पता चल नहीं चला. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.



आरोपी की तलाश जारी : सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि रुपयों के लेनदेन के चलते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली बुजुर्ग के छाती में लगी थी. जिसको सरधना के सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए मेरठ जिला अस्पताल में भेज दिया गया था, वहीं उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. आरोपी की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है. परिवार को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूछताछ में पुत्र वधु सना ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकाल कर लाए थे. बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे. घटना के बाद पर्स भी गायब है, जिसकी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश के लिये पूछताछ ओर दबिश दे रही है.

मेरठ : जिले में गुरुवार को सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीएचसी में कराया गया भर्ती : गुरुवार को सरधना थाना क्षेत्र के महादेव गांव के निवासी हफीजुद्दीन पुत्र फजलू दिन में खेत में गन्ने की छिलाई करने का काम कर रहे थे, तभी उसे गांव कालंद पुल के पास महेश के खेत में एक व्यक्ति ने गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. घायलावस्था में उस युवक को पास के सीएचसी में भर्ती कराया गया. युवक के छाती में गोली लगी थी. हालत गंभीर देखते हुए सीएससी के चिकित्सकों ने मेरठ के जिला अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत की खबर जैसे ही परिजनों काे लगी घर मे कोहराम मच गया. मामला रुपये के लेनदेन का बताया जा रहा है. जिसके कारण उसका विवाद चल रहा था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन उसका कोई पता चल नहीं चला. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.



आरोपी की तलाश जारी : सरधना थाना प्रभारी प्रताप सिंह का कहना है कि रुपयों के लेनदेन के चलते बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली बुजुर्ग के छाती में लगी थी. जिसको सरधना के सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए मेरठ जिला अस्पताल में भेज दिया गया था, वहीं उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. आरोपी की तलाश जारी है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया है. परिवार को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पूछताछ में पुत्र वधु सना ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकाल कर लाए थे. बैंक से एक लाख रुपये निकाले थे. घटना के बाद पर्स भी गायब है, जिसकी पूछताछ की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश के लिये पूछताछ ओर दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें : कानपुर में महिला टीचर की जलाकर हत्या, आरोपी के गिरफ्तार होते ही खुला बड़ा राज

यह भी पढ़ें : नशेबाज आशिक ने बेल्ट से गला घोंटकर प्रेमिका को मार डाला, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.