ETV Bharat / state

कार में मिला बुजुर्ग का शव, हत्या की आशंका

author img

By

Published : Jul 25, 2021, 4:21 AM IST

मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगला ताशी इलाके का है. जहां सड़क किनारे कार में करीब 65 साल के बुजुर्ग सुक्रम पाल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस जांच में पता चला है कि बेटे की कार में पिता की हत्या कर शव रखा गया है. जिसके बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस बेटे को हत्यारोपी मानकर जांच में जुटी है. वहीं, दूसरी तरफ मेरठ के ही एक पॉश इलाके में बने एक अपार्टमेंट के फ्लैट में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि एक कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर भी तैनात मृतका हर्षिता लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच में जुटी है.

मेरठ कार में मिला गोली लगा शव
मेरठ कार में मिला गोली लगा शव

मेरठ: जिले में देर रात सड़क किनारे खड़ी एक कार में शव मिलने से सनसनी फैल गई. पड़ताल में सामने आया कि शव को गोली लगी है. पुलिस जांच में पता चला है कि बेटे की कार में पिता की हत्या कर शव रखा गया है. जिसके बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस बेटे को हत्यारोपी मानकर जांच में जुटी है.

कार में मिला गोली लगा शव
मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगला ताशी इलाके का है. जहां सड़क किनारे कार में करीब 65 साल के बुजुर्ग सुक्रम पाल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक और उसके बेटे के बीच घर के विवाद को लेकर पहले से झगड़ा चल रहा था. इस घटना के बाद बेटे को संदिग्ध हत्यारा बना दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने इलाके को सील करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी. कई थानों की फोर्स और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा किए.

एसपी सिटी विनीत भटनागर की माने तो प्राथमिक पूछताछ और छानबीन में सुक्रम पाल के बेटे पर ही हत्या का शक गहरा रहा है. जिस कार में मृतक का शव बरामद हुआ है वह भी उसके बेटे की ही है. सुक्रम पाल के शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी मिले हैं. माना जा रहा है कि झगड़े के बाद उनकी गोली मारकर हत्या की गई है, और अब शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही थी. फिलहाल पुलिस संदिग्ध हत्यारे बेटे की तलाश में जुटी है. ताकि हत्या की असल वजह पर से पर्दा उठ सके और आरोपी की गिरफ्तारी हो सके.

वहीं, मेरठ के पॉश इलाके सिविल लाइन क्षेत्र के हरि लक्ष्मी लोक अपार्टमेंट में बने फ्लैट में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दरवाजे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि एक कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर भी तैनात मृतका हर्षिता लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थी. पति से तलाक के बाद लंबे समय से महिला अकेले रह रही थी. उनके घर में एक मेड सर्वेंट ही आती जाती थी. उसकी माने तो पिछले कुछ दिनों से हर्षिता की तबीयत ज्यादा खराब थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती थी. शायद इसी वजह से उनकी मौत हो गई.

शनिवार को जब मेड सर्वेंट उनके घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद उसने पड़ोसियों को बताया. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोल कर शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच में जुटी है.

मेरठ: जिले में देर रात सड़क किनारे खड़ी एक कार में शव मिलने से सनसनी फैल गई. पड़ताल में सामने आया कि शव को गोली लगी है. पुलिस जांच में पता चला है कि बेटे की कार में पिता की हत्या कर शव रखा गया है. जिसके बाद आरोपी बेटा मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस बेटे को हत्यारोपी मानकर जांच में जुटी है.

कार में मिला गोली लगा शव
मामला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के नंगला ताशी इलाके का है. जहां सड़क किनारे कार में करीब 65 साल के बुजुर्ग सुक्रम पाल का शव मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि मृतक और उसके बेटे के बीच घर के विवाद को लेकर पहले से झगड़ा चल रहा था. इस घटना के बाद बेटे को संदिग्ध हत्यारा बना दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने इलाके को सील करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी. कई थानों की फोर्स और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने हत्या से जुड़े सबूत इकट्ठा किए.

एसपी सिटी विनीत भटनागर की माने तो प्राथमिक पूछताछ और छानबीन में सुक्रम पाल के बेटे पर ही हत्या का शक गहरा रहा है. जिस कार में मृतक का शव बरामद हुआ है वह भी उसके बेटे की ही है. सुक्रम पाल के शरीर पर कुछ चोटों के निशान भी मिले हैं. माना जा रहा है कि झगड़े के बाद उनकी गोली मारकर हत्या की गई है, और अब शव को ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही थी. फिलहाल पुलिस संदिग्ध हत्यारे बेटे की तलाश में जुटी है. ताकि हत्या की असल वजह पर से पर्दा उठ सके और आरोपी की गिरफ्तारी हो सके.

वहीं, मेरठ के पॉश इलाके सिविल लाइन क्षेत्र के हरि लक्ष्मी लोक अपार्टमेंट में बने फ्लैट में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद दरवाजे तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि एक कॉलेज में लाइब्रेरियन के पद पर भी तैनात मृतका हर्षिता लंबे समय से बीमारी से ग्रस्त थी. पति से तलाक के बाद लंबे समय से महिला अकेले रह रही थी. उनके घर में एक मेड सर्वेंट ही आती जाती थी. उसकी माने तो पिछले कुछ दिनों से हर्षिता की तबीयत ज्यादा खराब थी. उन्हें सांस लेने में तकलीफ होती थी. शायद इसी वजह से उनकी मौत हो गई.

शनिवार को जब मेड सर्वेंट उनके घर पहुंची तो दरवाजा नहीं खुला. जिसके बाद उसने पड़ोसियों को बताया. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर पुलिस को सूचित किया गया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोल कर शव को बाहर निकाला गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस घटना के अन्य पहलुओं पर भी जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.