ETV Bharat / state

CCSU की मुख्य परीक्षाएं 15 मई तक स्थगित, ऑनलाइन चलेंगी क्लास - मेरठ कोरोना के मामले

मेरठ में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है. इसके चलते मेरठ के चौ. चरण सिंह विवि में होने वाली सभी परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है. छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

बढ़ रहे कोरोना के मामले
बढ़ रहे कोरोना के मामले
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:46 AM IST

मेरठ: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है. स्कूल-कॉलेज, अस्पताल ही नहीं विश्व विद्यालयों में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना का असर विश्वविद्यालय परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है. इसके चलते मेरठ के चौ. चरण सिंह विवि में होने वाली सभी परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है. छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं. कॉलेजों में शिक्षकों को कॉलेज आकर ऑनलाइन क्लास देने के लिए नहीं कहा जाएगा. वे घर पर रहकर ही ऑनलाइन क्लासेस ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: मेरठ में समाजसेवियों ने फूल के साथ बांटे मास्क, लोगों को किया जागरुक

परीक्षा हुई स्थगित

मेरठ में कोरोना संक्रमण पहले से भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है. आये दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण से शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी कोहराम मचा हुआ है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कई लेक्चर्रार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कई छात्र-छात्राओं में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. इसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय की सभी मुख्य परीक्षाओं को 15 मई तक टाल दिया है.

ऑनलाइन क्लास देंगे अध्यापक

रजिस्ट्रार डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए 15 मई तक विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. सभी अध्यापक घर पर रहकर ही ऑनलाइन क्लासेस चलाएंगे. इससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी और कोरोना संक्रमण से भी बचाव रहेगा. हालांकि सरकारी कार्य हेतु जरूरत पड़ने पर अध्यापकों को विश्वविद्यालय और सबन्धित कॉलेज आना पड़ेगा. विश्वविद्यालय कैंपस, कॉलेजों और दफ्तरों में केवल आधे कर्मचारी ही आ सकेंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार से विवि कैंपस में यह व्यवस्था लागू की गई है.

जल्द होंगी परीक्षाएं

रजिस्ट्रार डॉ धीरेंद्र कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में 15 मई तक कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी. जबकि विवि ने पहले 13 अप्रैल से तीन मई तक की मुख्य परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया था, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को इसे 15 मई तक टाल दिया गया है. विवि 13 अप्रैल से 15 मई तक स्थगित सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही घोषित करेगा.

मेरठ: दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेज रफ्तार से फैलता जा रहा है. स्कूल-कॉलेज, अस्पताल ही नहीं विश्व विद्यालयों में भी कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. कोरोना का असर विश्वविद्यालय परीक्षाओं पर भी पड़ने लगा है. इसके चलते मेरठ के चौ. चरण सिंह विवि में होने वाली सभी परीक्षाओं को 15 मई तक स्थगित कर दिया गया है. छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय कैंपस और कॉलेजों में केवल ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश दिए गए हैं. कॉलेजों में शिक्षकों को कॉलेज आकर ऑनलाइन क्लास देने के लिए नहीं कहा जाएगा. वे घर पर रहकर ही ऑनलाइन क्लासेस ले सकेंगे.

यह भी पढ़ें: मेरठ में समाजसेवियों ने फूल के साथ बांटे मास्क, लोगों को किया जागरुक

परीक्षा हुई स्थगित

मेरठ में कोरोना संक्रमण पहले से भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है. आये दिन बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण से शहरी क्षेत्रों में ही नहीं, ग्रामीण इलाकों में भी कोहराम मचा हुआ है. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और कई लेक्चर्रार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कई छात्र-छात्राओं में भी कोरोना के लक्षण पाए गए हैं. इसके चलते विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय की सभी मुख्य परीक्षाओं को 15 मई तक टाल दिया है.

ऑनलाइन क्लास देंगे अध्यापक

रजिस्ट्रार डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए 15 मई तक विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. सभी अध्यापक घर पर रहकर ही ऑनलाइन क्लासेस चलाएंगे. इससे छात्र छात्राओं की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी और कोरोना संक्रमण से भी बचाव रहेगा. हालांकि सरकारी कार्य हेतु जरूरत पड़ने पर अध्यापकों को विश्वविद्यालय और सबन्धित कॉलेज आना पड़ेगा. विश्वविद्यालय कैंपस, कॉलेजों और दफ्तरों में केवल आधे कर्मचारी ही आ सकेंगे. उन्होंने बताया कि शनिवार से विवि कैंपस में यह व्यवस्था लागू की गई है.

जल्द होंगी परीक्षाएं

रजिस्ट्रार डॉ धीरेंद्र कुमार के मुताबिक विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कॉलेजों में 15 मई तक कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी. जबकि विवि ने पहले 13 अप्रैल से तीन मई तक की मुख्य परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया था, लेकिन बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार को इसे 15 मई तक टाल दिया गया है. विवि 13 अप्रैल से 15 मई तक स्थगित सभी परीक्षाओं का कार्यक्रम जल्द ही घोषित करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.