मेरठ: जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव जसड़ सुल्ताननगर में एक शराबी युवक ने सिद्धि प्राप्त करने के लिए खेत में अपनी गर्दन मिट्टी से दबा ली. यही नहीं उसने मिट्टी में गर्दन दबाने से पहले अपने पास धूनी भी रमा दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की गर्दन मिट्टी से बाहर निकाला. समय रहते पुलिस द्वारा उसे बाहर निकालने के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ. पुलिस ने बाद में युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के गांव जसड़ सुलतानपुर थाना क्षेत्र में सुदेश नाम का युवक खुद को तांत्रिक बता रहा था.
- युवक खेत में पहुंचा और वहां उसने पहले धूनी रमाई और फावड़े से खेत में एक छोटा गड्ढा खोदकर उसके अंदर अपना सिर डाल दिया.
- गड्ढें में सिर डालने के बाद उस युवक ने अपने सिर पर मिट्टी डालकर पूरी तरह से ढक लिया.
- सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस युवक के सिर से मिट्टी हटाकर उसे खेत से बाहर निकाला.
- समय रहते पुलिस द्वारा उसे बाहर निकालने के बाद युवक की हालत में सुधार हुआ.
- पुलिस ने बाद में युवक को हिदायत देकर छोड़ दिया.