ETV Bharat / state

डबल मर्डर का खुलासा: शादी का विरोध करने पर महिला के प्रेमी ने की थी हत्या - मेरठ समाचार

पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में हुए दंपत्ति हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वारदात को महिला के प्रेमी ने अंजाम दिया था.

मेरठ में डबल मर्डर का खुलासा.
मेरठ में डबल मर्डर का खुलासा.
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 9:18 PM IST

मेरठः जिले में दंपत्ति की चाकू से गोदकर हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मृतक महिला के प्रेमी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व महिला से शादी करना चाहता था. महिला से 8 माह से अवैध संबंध थे और वह शादी का विरोध करती थी. इसलिए पहले महिला के पति को चाकू से गोदकर मारा. उसके बाद बचाव में प्रेमिका महिला आई तो उसका भी कत्ल कर दिया.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आबाद की पहली पत्नी नसीम की 6 माह पहले मौत हो गई थी. पहली पत्नी से 7 बच्चे थे, जो अलग रहते थे. 6 साल पहले आबाद ने जावेदा से दूसरी शादी की थी. जावेदा की भी दूसरी शादी थी, जो अपनी 3 साल की बेटी सानिया को साथ लेकर आई थी. 9 माह पहले ही जावेदा की दोस्ती मेरठ के गोट का गांव निवासी समीर उर्फ हसीन के साथ हुई थी. जिसके बाद जावेदा और समीर में अवैध संबंध बन गए थे. ऐसे में जब जावेद आने समीर से शादी को इंकार कर दिया तो सिरफिरे समीर ने पहले पति की हत्या की और उसके बाद बचाव में आई जावेदा की हत्या कर डाली. घटना के समय रात में सानिया, जावेद सना और 3 साल का बच्चा साजिद भी घर में था.

इसे भी पढ़ें-अपमान का बदला लेने के लिए नौकर ने व्यापारी को उतारा मौत के घाट

बता दें कि के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 20 सितंबर की देर रात को जावेदा के रिश्ते का भाई समीर घर पहुंचा. समीर ने पहले जावेदा और उसके पति आबाद के साथ कोल्ड ड्रिंक पी और चाऊमीन खाया. इसके बाद समीर ने कहा कि मैं आज यहीं पर सोऊंगा. इसके बाद जावेदा अपने बच्चों के साथ सो गई, जबकि आबाद समीर के साथ कमरे में सो गया. देर रात करीब 2:30 समीर ने पशु काटने वाले छूरे से पहले आबाद की हत्या की. जब पति को बचाने के लिए जावेदा आई तो समीर ने उसकी भी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर डाली. पुलिस की मानें तो घटना के वक्त घर में 9 साल की बच्ची सानिया भी थी. सानिया ने बताया कि मेरी मम्मी जावेदा समीर को रिश्ते का भाई बताती है. कुछ समय पहले ही समीर निवासी कंकरखेड़ा मेरठ का घर पर आना जाना शुरू हुआ था. सानिया ने पुलिस को बताया कि पहले अब्बू का गला काटा, जब शोर सुनकर जब मम्मी गई तो मम्मी की भी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

मेरठः जिले में दंपत्ति की चाकू से गोदकर हत्या का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि मृतक महिला के प्रेमी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि व महिला से शादी करना चाहता था. महिला से 8 माह से अवैध संबंध थे और वह शादी का विरोध करती थी. इसलिए पहले महिला के पति को चाकू से गोदकर मारा. उसके बाद बचाव में प्रेमिका महिला आई तो उसका भी कत्ल कर दिया.

एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि आबाद की पहली पत्नी नसीम की 6 माह पहले मौत हो गई थी. पहली पत्नी से 7 बच्चे थे, जो अलग रहते थे. 6 साल पहले आबाद ने जावेदा से दूसरी शादी की थी. जावेदा की भी दूसरी शादी थी, जो अपनी 3 साल की बेटी सानिया को साथ लेकर आई थी. 9 माह पहले ही जावेदा की दोस्ती मेरठ के गोट का गांव निवासी समीर उर्फ हसीन के साथ हुई थी. जिसके बाद जावेदा और समीर में अवैध संबंध बन गए थे. ऐसे में जब जावेद आने समीर से शादी को इंकार कर दिया तो सिरफिरे समीर ने पहले पति की हत्या की और उसके बाद बचाव में आई जावेदा की हत्या कर डाली. घटना के समय रात में सानिया, जावेद सना और 3 साल का बच्चा साजिद भी घर में था.

इसे भी पढ़ें-अपमान का बदला लेने के लिए नौकर ने व्यापारी को उतारा मौत के घाट

बता दें कि के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 20 सितंबर की देर रात को जावेदा के रिश्ते का भाई समीर घर पहुंचा. समीर ने पहले जावेदा और उसके पति आबाद के साथ कोल्ड ड्रिंक पी और चाऊमीन खाया. इसके बाद समीर ने कहा कि मैं आज यहीं पर सोऊंगा. इसके बाद जावेदा अपने बच्चों के साथ सो गई, जबकि आबाद समीर के साथ कमरे में सो गया. देर रात करीब 2:30 समीर ने पशु काटने वाले छूरे से पहले आबाद की हत्या की. जब पति को बचाने के लिए जावेदा आई तो समीर ने उसकी भी चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर डाली. पुलिस की मानें तो घटना के वक्त घर में 9 साल की बच्ची सानिया भी थी. सानिया ने बताया कि मेरी मम्मी जावेदा समीर को रिश्ते का भाई बताती है. कुछ समय पहले ही समीर निवासी कंकरखेड़ा मेरठ का घर पर आना जाना शुरू हुआ था. सानिया ने पुलिस को बताया कि पहले अब्बू का गला काटा, जब शोर सुनकर जब मम्मी गई तो मम्मी की भी चाकू से गोदकर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.