ETV Bharat / state

मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित के शव बदलने पर डीएम ने दिए जांच के आदेश - मेरठ डीएम अनिल ढींगरा

यूपी के मेरठ मेडिकल कॉलेज में लगातार लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. इस बार अस्पताल कर्मियों द्वारा मरीज के शव ही बदल दिया गया. हालांकि इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.

डीएम अनिल ढींगरा.
डीएम अनिल ढींगरा.
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:08 AM IST

मेरठ: जनपद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव बदलने के मामले में डीएम अनिल ढींगरा ने जांच के आदेश दिए हैं. मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने अपर जिलाधिकारी नगर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा. इसके अलावा दोनों अधिकारियों की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई, जो मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद बदला शव, डीएम ने गठित की जांच कमेटी.
  • रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने के दौरान हुआ मामले का खुलासा.
  • जांच में दोषी पाए जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई.

मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव बदले जाने का बड़ा मामला सामने आया था. जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा उसका शव बदल दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अंतिम संस्कार के समय परिजनों ने अचानक शव का चेहरा देखा. जब इस पूरे मामले की जानकारी मेरठ के डीएम अनिल धींगरा को हुई तो उन्होंने तत्काल रूप से जांच के आदेश दिए. डीएम के आदेश पर एडीएम सिटी और सीएमओ जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे. दोनों अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर के रहने वाले गुरबचन लाल को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन रविवार को अंतिम संस्कार करने के दौरान परिजनों ने देखा कि यह गुरबचन का शव नहीं है. जिसको लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने हंगामा भी किया. मामला डीएम के संज्ञान में आते ही उन्होंने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए. डीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

मेरठ: जनपद मेरठ के मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव बदलने के मामले में डीएम अनिल ढींगरा ने जांच के आदेश दिए हैं. मामला संज्ञान में आते ही डीएम ने अपर जिलाधिकारी नगर और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज भेजा. इसके अलावा दोनों अधिकारियों की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई, जो मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद बदला शव, डीएम ने गठित की जांच कमेटी.
  • रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार करने के दौरान हुआ मामले का खुलासा.
  • जांच में दोषी पाए जाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई.

मेरठ मेडिकल कॉलेज में कोरोना पॉजिटिव मरीज का शव बदले जाने का बड़ा मामला सामने आया था. जहां एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद अस्पताल कर्मियों द्वारा उसका शव बदल दिया गया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब अंतिम संस्कार के समय परिजनों ने अचानक शव का चेहरा देखा. जब इस पूरे मामले की जानकारी मेरठ के डीएम अनिल धींगरा को हुई तो उन्होंने तत्काल रूप से जांच के आदेश दिए. डीएम के आदेश पर एडीएम सिटी और सीएमओ जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचे. दोनों अधिकारियों की टीम मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर के रहने वाले गुरबचन लाल को मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन रविवार को अंतिम संस्कार करने के दौरान परिजनों ने देखा कि यह गुरबचन का शव नहीं है. जिसको लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज में परिजनों ने हंगामा भी किया. मामला डीएम के संज्ञान में आते ही उन्होंने अधिकारियों को जांच के आदेश दिए. डीएम ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि इस मामले में दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.