मेरठः कमिश्नर चौराहे पर विकलांग समूह उत्तर प्रदेश के बैनर तले दिव्यांगों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. दिव्यांगों की मांग है कि उनको पेंशन की जगह नौकरी दी जाए और उनको 4% की जगह 15% आरक्षण दिया जाए.
दिव्यांगों का कहना है कि सरकार द्वारा जो उन्हें पेंशन दी जा रही है. उसकी जगह उन्हें रोजगार दिया जाए, और विकलांग आयोग का गठन किया जाए. इनकी मांग है कि दिव्यांगों को जो जनसंख्या के आधार पर 4% आरक्षण दिया जा रहा है, उसे बढ़ाकर 15% किया जाए. इन लोगों ने सरकार से सवाल किया है कि हर प्रदेश में पेंशन का पैसा अलग-अलग क्यों है और यूपी में दिव्यांगों के लिए सिर्फ 500 रुपये ही क्यों है.
पढे़ंः-मेरठ: दुष्कर्म के आरोपियों को हो फांसी, छात्रों ने डीएम को प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन