ETV Bharat / state

समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं अधिकारीः डीएम - जिला उद्योग बंधु

यूपी के मेरठ में मंगलवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक की गई. इसमें जिले के उद्यमी और व्यापारी शामिल हुए. इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश दिए.

जिला उद्योग बंधु की बैठक
जिला उद्योग बंधु की बैठक
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:13 PM IST

मेरठ: उद्यमियों की समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी ने जिले में लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. साथ ही समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

'समस्याओं का जल्द किया जाएगा निवारण'
जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा. उन्होंने मेरठ में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस पर आरएम यूपीएसआईडीसी (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम) ने बताया कि कताई मिल में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. इस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है. इस अवसर पर कुल 24 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें : हत्या मामले में 34 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, एडीजी से मिला परिवार

शुद्ध रेवडी भंडार और मार्सल स्पोर्टस के मानचित्र स्वीकृति के प्रकरण पर एमडीए के टाउन प्लानर ने बताया कि यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने श्रम विभाग ने औद्योगिक इकाइयों को बिल्डिंग एंड कन्स्ट्रक्शन लेबर वेलफेयर एक्ट मामले में श्रम विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र परतापुर में कुछ सप्ताह से विद्युत आपूर्ति की समस्या है. इस संदर्भ में विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि स्थिति में सुधार हुआ है. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के अधिकारी आगामी एक-दो दिनों में उद्यमियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे.

इसे भी पढ़ें : सांसद आदर्श गांव के विकास की ग्रामीणों ने खोली पोल, सांसद को बताया झूठा

कैंची उद्योग पर भी की गई चर्चा

बैठक में कैंची कलस्टर में कैंची उद्योग से संबंधित सहायक उपक्रमों के उद्योग लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने एमडीए के अधिकारी को निर्देशित किया. कहा कि वह प्रकरण में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए मामलों का निस्तारण कराएं. बागपत रोड पर सड़क निर्माण के कार्यों के संदर्भ में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह कार्य जल्द पूर्ण कराया जाएगा.

मेरठ: उद्यमियों की समस्याओं के समाधान को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक हुई. इसमें जिलाधिकारी ने जिले में लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए. साथ ही समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता पर रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.

'समस्याओं का जल्द किया जाएगा निवारण'
जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा. उन्होंने मेरठ में नए औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया. इस पर आरएम यूपीएसआईडीसी (उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम) ने बताया कि कताई मिल में औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी है. इस पर जल्द निर्णय होने की संभावना है. इस अवसर पर कुल 24 प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें : हत्या मामले में 34 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, एडीजी से मिला परिवार

शुद्ध रेवडी भंडार और मार्सल स्पोर्टस के मानचित्र स्वीकृति के प्रकरण पर एमडीए के टाउन प्लानर ने बताया कि यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने श्रम विभाग ने औद्योगिक इकाइयों को बिल्डिंग एंड कन्स्ट्रक्शन लेबर वेलफेयर एक्ट मामले में श्रम विभाग के अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रकरण का निस्तारण करने के निर्देश दिए.

उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र परतापुर में कुछ सप्ताह से विद्युत आपूर्ति की समस्या है. इस संदर्भ में विद्युत विभाग के अभियंता ने बताया कि स्थिति में सुधार हुआ है. जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि विद्युत विभाग के अधिकारी आगामी एक-दो दिनों में उद्यमियों के साथ क्षेत्र का दौरा कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराएंगे.

इसे भी पढ़ें : सांसद आदर्श गांव के विकास की ग्रामीणों ने खोली पोल, सांसद को बताया झूठा

कैंची उद्योग पर भी की गई चर्चा

बैठक में कैंची कलस्टर में कैंची उद्योग से संबंधित सहायक उपक्रमों के उद्योग लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी ने एमडीए के अधिकारी को निर्देशित किया. कहा कि वह प्रकरण में व्यक्तिगत रुचि लेते हुए मामलों का निस्तारण कराएं. बागपत रोड पर सड़क निर्माण के कार्यों के संदर्भ में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि यह कार्य जल्द पूर्ण कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.