ETV Bharat / state

मेरठ: जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों के साथ की बैठक - district magistrate anil dhingra

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में जिलाधिकारी ने सभी प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मरीजों से संबंधित जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

डॉक्टरों के साथ बैठक
डॉक्टरों के साथ बैठक
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 11:07 PM IST

मेरठ: विकास भवन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टरों की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर करें. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल व ओपीडी करने वाले सभी प्राइवेट डॉक्टर सारी व आईएलआई मरीजों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं. उन्होंने कम प्राइवेट अस्पतालों व डॉक्टरों द्वारा यह सूचना उपलब्ध कराए जाने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारी (सीवर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन) व आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) मरीजों की सूचना उपलब्ध होने पर कोरोना के मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 170 प्राइवेट अस्पताल हैं, जिनमें से 147 प्राइवेट अस्पतालों ने यह सूचना उपलब्ध नहीं कराई है. उन्होंने कहा कि अब तक मात्र 9 केस प्राइवेट अस्पतालों द्वारा दर्ज कराए गए हैं, यह संख्या काफी कम है. उन्होंने कहा कि संभावित मरीजों के लक्षण, मरीजों की सूचना आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाए.

डॉ. अशोक तालियान ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी चलाने वाले डाक्टर अपने यहां कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच के लिए उन्हें सूची उपलब्ध कराएं. ताकि उनकी भी जांच समय-समय पर होती रहे. उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट अस्पतालों व प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों को किसी मरीज की कोरोना जांच करानी है तो वह सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में भेज सकते हैं या उनको मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराई जा सकती है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर फार्म वन व टू में सूचना उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि 1 दिन की रिपोर्ट अगले दिन की प्रातः 11 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट आईडीएसपी प्राइवेट हॉस्पिटल के वाट्सएप ग्रुप पर या ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराई जा सकती है.

आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर व पूर्व अध्यक्ष डॉ. तनुराज सिरोही ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी संचालित करने वाले प्राइवेट डॉक्टर प्राथमिकता पर मरीजों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे. साथ ही सभी को प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी शिथिलता है उसको दूर किया जाएगा.

मेरठ: विकास भवन सभागार में आयुक्त मेरठ मंडल के निर्देश पर प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टरों की बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर करें. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल व ओपीडी करने वाले सभी प्राइवेट डॉक्टर सारी व आईएलआई मरीजों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं. उन्होंने कम प्राइवेट अस्पतालों व डॉक्टरों द्वारा यह सूचना उपलब्ध कराए जाने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की.

जिलाधिकारी ने कहा कि सारी (सीवर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन) व आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) मरीजों की सूचना उपलब्ध होने पर कोरोना के मरीजों की कांटेक्ट ट्रेसिंग में आसानी होगी. उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 170 प्राइवेट अस्पताल हैं, जिनमें से 147 प्राइवेट अस्पतालों ने यह सूचना उपलब्ध नहीं कराई है. उन्होंने कहा कि अब तक मात्र 9 केस प्राइवेट अस्पतालों द्वारा दर्ज कराए गए हैं, यह संख्या काफी कम है. उन्होंने कहा कि संभावित मरीजों के लक्षण, मरीजों की सूचना आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाए.

डॉ. अशोक तालियान ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी चलाने वाले डाक्टर अपने यहां कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच के लिए उन्हें सूची उपलब्ध कराएं. ताकि उनकी भी जांच समय-समय पर होती रहे. उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट अस्पतालों व प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टरों को किसी मरीज की कोरोना जांच करानी है तो वह सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में भेज सकते हैं या उनको मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराई जा सकती है.

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डॉक्टर फार्म वन व टू में सूचना उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने कहा कि 1 दिन की रिपोर्ट अगले दिन की प्रातः 11 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट आईडीएसपी प्राइवेट हॉस्पिटल के वाट्सएप ग्रुप पर या ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराई जा सकती है.

आईएमए अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर व पूर्व अध्यक्ष डॉ. तनुराज सिरोही ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी संचालित करने वाले प्राइवेट डॉक्टर प्राथमिकता पर मरीजों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे. इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे. साथ ही सभी को प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि जो भी शिथिलता है उसको दूर किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.