मेरठः थाना इंचौली के कस्तला गांव में हुई किसान धीरज की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अविवाहित धीरज की जमीन कब्जाने और बैंक से लिया लोन न चुकाना पड़े, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ेंः-मेरठ: मकान में संचालित हो रही हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग
पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने धीरज की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी दी. एसएसपी के मुताबिक घटना वाले दिन आरोपियों ने धीरज को पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने धीरज की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रूपये का लोन लिया था. धीरज को लोन के बदले में हर महीने 10 हजार रूपये देने की बात कही थी, लेकिन यह रकम वह उसे समय से नहीं दे पा रहे थे, जिस पर धीरज उनसे लगातार पैसों का तकादा कर रहा था. योजना बनाकर उन्होंने धीरज को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, ताकि लोन का पैसा भी न देना पड़े और उसकी जमीन पर भी कब्जा कर सकें.
-अजय साहनी, एसएसपी