ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस ने किसान की हत्या का किया खुलासा, भाई और भतीजे निकले हत्यारे

यूपी के मेरठ में दो दिन पूर्व हुए किसान धीरज की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई और भतीजे ने ही धीरज की हत्या की थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
धीरज हत्याकांड का खुलासा, भाई और भतीजे निकले हत्यारे
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:30 AM IST

मेरठः थाना इंचौली के कस्तला गांव में हुई किसान धीरज की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अविवाहित धीरज की जमीन कब्जाने और बैंक से लिया लोन न चुकाना पड़े, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.
पुलिस के मुताबिक गुरूवार को 40 वर्षीय धीरज का शव उसके घर में बरामद हुआ था. पुलिस को सूचना मिली थी कि धीरज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. धीरज के परिजन उसका चुपचाप अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. सूचना पर मौेके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थआ. पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए जांच पड़ताल की तो मृतक धीरज के भाई कृष्ण पर शक हुआ. पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कृष्ण नागर और उसके बेटे अनुज उर्फ मोनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात कबूली.

पढ़ेंः-मेरठ: मकान में संचालित हो रही हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने धीरज की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी दी. एसएसपी के मुताबिक घटना वाले दिन आरोपियों ने धीरज को पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने धीरज की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रूपये का लोन लिया था. धीरज को लोन के बदले में हर महीने 10 हजार रूपये देने की बात कही थी, लेकिन यह रकम वह उसे समय से नहीं दे पा रहे थे, जिस पर धीरज उनसे लगातार पैसों का तकादा कर रहा था. योजना बनाकर उन्होंने धीरज को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, ताकि लोन का पैसा भी न देना पड़े और उसकी जमीन पर भी कब्जा कर सकें.
-अजय साहनी, एसएसपी

मेरठः थाना इंचौली के कस्तला गांव में हुई किसान धीरज की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे में ही कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अविवाहित धीरज की जमीन कब्जाने और बैंक से लिया लोन न चुकाना पड़े, इसलिए उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा.
पुलिस के मुताबिक गुरूवार को 40 वर्षीय धीरज का शव उसके घर में बरामद हुआ था. पुलिस को सूचना मिली थी कि धीरज की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. धीरज के परिजन उसका चुपचाप अंतिम संस्कार करने जा रहे थे. सूचना पर मौेके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थआ. पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए जांच पड़ताल की तो मृतक धीरज के भाई कृष्ण पर शक हुआ. पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कृष्ण नागर और उसके बेटे अनुज उर्फ मोनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात कबूली.

पढ़ेंः-मेरठ: मकान में संचालित हो रही हैंडलूम फैक्ट्री में लगी भीषण आग

पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने धीरज की हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी दी. एसएसपी के मुताबिक घटना वाले दिन आरोपियों ने धीरज को पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने धीरज की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रूपये का लोन लिया था. धीरज को लोन के बदले में हर महीने 10 हजार रूपये देने की बात कही थी, लेकिन यह रकम वह उसे समय से नहीं दे पा रहे थे, जिस पर धीरज उनसे लगातार पैसों का तकादा कर रहा था. योजना बनाकर उन्होंने धीरज को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, ताकि लोन का पैसा भी न देना पड़े और उसकी जमीन पर भी कब्जा कर सकें.
-अजय साहनी, एसएसपी

Intro:मेरठ: धीरज हत्याकांड का खुलासा, भाई और भतीजे निकले हत्यारे
मेरठ। थाना इंचौली के कस्तला गांव में हुई किसान धीरज की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक के भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि अविवाहित धीरज की जमीन कब्जाने और बैंक से लिया लोन न चुकाना पड़े इसलिए उसकी हत्या को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Body:पुलिस के मुताबिक गुरूवार को 40 वर्षीय धीरज का शव उसके घर में बरामद हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि धीरज की संदिग्ध मौत हो गई है उसके परिजन उसका चुपचाप अंतिम संस्कार करने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए जांच पड़ताल की तो मृतक धीरज के भाई कृष्ण पर शक हुआ। पुलिस ने शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर कृष्ण नागर और उसके बेटे अनुज उर्फ मोनी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी अजय साहनी ने धीरज हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल आरोपियों के बारे में जानकारी दी। एसएसपी के मुताबिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने धीरज की जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड पर दो लाख रूपये का लोन दिया था। धीरज को लोन के बदले में हर महीने 10 हजार रूपये देने की बात कही थी, लेकिन यह रकम वह उसे समय से नहीं दे पा रहे थे, जिस पर धीरज उन पर लगातार पैसों का तकादा कर रहा था। तब योजना बनाकर उन्होंने धीरज को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया, ताकि लोन का पैसा भी न देना पड़े और उसकी जमीन पर भी कब्जा कर लें।Conclusion:घटना वाले दिन आरोपियों ने धीरज को पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और उसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या की थी। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि दोनों आरोपी बाप बेटे को आवश्यक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।


बाइट— अजय साहनी, एसएसपी मेरठ

अजय चौहान
9897799794
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.