मेरठ: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को मेरठ पहुंचे. उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, वीके सिंह भी एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. यहां केंद्रीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार के भांजे ऋषभ जैन की शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें मंत्रियों ने शामिल होकर ऋषभ जैन को श्रद्धांजलि दी.
केंद्रीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार के भांजे ऋषभ जैन की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. शोक ग्रस्त परिवार को सहानुभूति देने और संवेदना व्यक्त के लिए सरकार के कद्दावर मंत्रियों का सोमवार को उनके घर जमावड़ा लगा रहा. जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक, सुरेश राणा, नंदकिशोर गुर्जर समेत कई नेता शोक सभा में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शोकाकुल परिवार को संतावना व्यक्त दी. इसके साथ ही नव युवकों को कोहरे में नियम कानूनों के साथ ड्राइविंग करने की सलाह भी दी. डिप्टी सीएम (Deputy CM Keshav Prasad Maurya in Meerut) ने कहा कि सुरक्षा के साथ ही सड़क पर निकले, ताकि हादसे से बचा जा सके. वाहन चलाते समय युवक सड़क पर सावधानी जरूर बरते. इस दौरान पत्रकारों ने अखिलेश की जेल यात्रा और राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से कई सवाल किए. लेकिन, शोकाकुल माहौल में डिप्टी सीएम ने कोई भी राजनीतिक बयान बाजी से साफ इनकार कर दिया.
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी भारी मन से मृतक को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि शोकाकुल परिवार का होनहार बच्चा इस दुनिया से चला गया है. यह परिवार के लिए सदमे का विषय है. लेकिन, परिवार के इस दुख की घड़ी में सभी लोग उनके साथ खड़े हैं. बतादें कि मेरठ के रोहटा रोड पर बाइक से ऋषभ जैन जा रहे थे. उसी दौरान सड़क हादसे में ऋषभ जैन की दर्दनाक मौत हो गई. ऋषभ जैन केंद्रीय सह प्रचार प्रमुख आलोक कुमार के भांजे थे. सोमवार को परिवार ने ऋषभ को श्रद्धांजलि देने के लिए शोक सभा (Condolence meeting of Alok Kumar nephew) रखी थी, जिसमें प्रदेश के कई जाने-माने चेहरे नजर आए.