मेरठ: अपने पति को छोड़कर पुलिस में तैनात प्रेमी के साथ रह रही एक महिला का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने प्रेमी से धोखे की बात लिखी है. वहीं महिला के परिजनों ने उसके प्रेमी पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के रोहटा रोड पर स्थित सरस्वती विहार कालोनी में मृतक महिला यूपी पुलिस में तैनात अपने प्रेमी के साथ रहती थी. महिला के भाई गोविंद सिंह ने बताया कि उसकी बहन की शादी कमालपुर गांव में हुई थी, उसका पति सिपाही था और शामली में उसकी तैनाती थी. उसकी बहन शादी के बाद शामली में ही अपने पति के साथ रहती थी, वहीं पर तैनात सिपाही आशीष ने उसकी बहन के साथ धोखे से संबंध बना लिए और अप्रैल 2019 में उसे वहां से बहका फुसलाकर अपने साथ ले आया.'आशीष बना रहा था पैसों का दबाव'
मृतिका के भाई गोविंद ने बताया कि आशीष उसकी बहन को अपने साथ लाकर परेशान करना शुरू कर दिया. उस पर पैसों का दबाव बनाने लगा. उसके खिलाफ मृतक के पिता ने थाना टीपीनगर में केस भी दर्ज कराया था. इस कारण मानसिक तनाव में आकर पिता ने कुछ दिनों बाद सुसाइड कर लिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.