मेरठ: उत्तर प्रदेश के मरेठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र में नाले की पटरी पर दो महिलाओं का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी होते ही मौके पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दोनों महिलाओं का शव काफी पुराना बताया जा रहा है.
दरअसल, मामला मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के नानू मार्ग का है, जहां शुक्रवार को नाले की पटरी पर दो महिलाओं का शव मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी होते ही मौके पर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की मानें तो मृतक महिलाओं का शव काफी पुराना है. दोनों की बॉडी फूली हुई थी. हो सकता है कि कुछ दिन पहले वारदात को अंजाम दिया गया हो.
पुलिस के मुताबिक नानू मार्ग से रतौली की ओर जाने वाले नाले की पटरी पर दोनों महिलाओं के शव मिले हैं. दोनों के शव कई दिन पुराने लग रहे हैं. हालांकि अभी तक महिलाओं के शव की पहचान नहीं की जा सकी है. फॉरेंसिट टीम जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें:- मासूम लगाती रही गुहार...दबंग जय श्री राम के नारे लगाने के लिए करते रहे मजबूर
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि मृतक महिलाओं का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि महिलाओं की हत्या कर शव यहां लाकर फेंके गए हैं. घटना की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.