मेरठः मेरठ में दुष्कर्म पीड़िता के भाई का रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की बहन के साथ दुष्कर्म हुआ था, जिस मामले में पुलिस की निष्क्रियता के चलते पीड़ित परिवार बेहद तनाव में था. रविवार जैसे ही परिजनों को बेटे की मौत की सूचना मिली वह बदहवास हालत में वहां पहुंचे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले अरोपी पक्ष की तरफ से मुकदमा वापस लेने की धमकियां मिल रही थी. आरोप है कि दुष्कर्म के मामले में फैसला नहीं करने पर पूरे परिवार को खत्म कर देने की धमकी उन्हें मिल रही थी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भावनपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले परिजनों के मुताबिक, युवक 4 भाई बहन था. मृतक घर में दूसरे नंबर पर था. वह मजदूरी करता था. मृतक से छोटी एक बहन है, जो नाबालिग है. अगस्त माह में 2022 में युवक की नाबालिग बहन से कुछ लोगों ने दुष्कर्म किया था. गांव के प्रधान के हिस्ट्रीशीटर पति समेत 2 अन्य युवकों के खिलाफ पीड़ित परिवार ने घर में खींचकर दुष्कर्म करने और गलत वीडियो बनाकर वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप भी लगा था. इस पूरे मामले में 3 लोगों पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन इंसाफ नहीं मिला. दुष्कर्म के आरोपी दूसरे सम्प्रदाय से हैं. दुष्कर्म के आरोपी प्रधान पति शहजाद, आमिर और सलमान पर मुकदमा हुआ था, तब पुलिस ने शहजाद और सलमान को पकड़ कर जेल भेज दिया था. जबकि तीसरा आरोपी सलमान अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है.
परिजनों का आरोप है कि दुष्कर्म के आरोपियों की ओर से पीड़ित परिवार पर फैसला करने का दबाव बनाया जा रहा था. एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि यह बात सच है कि जिस शख्स का शव पेड़ पर लटका मिला है, उसकी बहन के साथ दुष्कर्म के आरोप में तीन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. एसपी देहात का कहना है कि मृतक युवक अवसाद में था, ऐसी भी जानकारी मिली है. बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, उसके बाद उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी.