मेरठ: मवाना थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच दिनदहाड़े हुई मुठभेड़ में गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि एक बमादश फरार हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल बदमाश पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक केस दर्ज हैं.
- मवाना थाना क्षेत्र में कुड़ी कमालपुर नहर पटरी पर एक बजे के करीब थाना प्रभारी विनय कुमार आजाद अपनी टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
- चेकिंग के दौरान एक स्कूटी पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए, जिस पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया.
- स्कूटी सवार बदमाशों ने रुकने के बजाय चलती स्कूटी से पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो उनकी स्कूटी गिर गई और वह पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे.
- पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया.
- इस दौरान दूसरा बदमाश नहर पटरी के किनारे खेतों से होता हुआ फरार हो गया.
- पुलिस ने उसकी तलाश के लिए कांबिंग की, लेकिन वह नहीं मिला.
- घायल बदमाश की पहचान आरिफ पुत्र नूरहसन निवासी सौंदत थाना किला परीक्षितगढ़ के रूप में हुई है.
- बदमाश के फरार साथी का नाम हारून बताया जा रहा है.
- पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश आरिफ पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक केस दर्ज हैं.
- आरिफ गोकशी और पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहा था.
बदमाश आरिफ पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है. गोकशी और पुलिस पर दो बार गोली चलाने के मामले में वह वांछित चल रहा था. आरिफ पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरिफ के पास से एक स्कूटी, एक तमंचा, 315 बोर कारतूस आदि बरामद किए गए हैं. उसको गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
-अविनाश पांडे, एसपी देहात