ETV Bharat / state

Watch Video : बस की टक्कर से युवक की मौत, हादसा या आत्महत्या, पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस - बस से टकराकर युवक ने दी जान

मेरठ में एक युवक की टूरिस्ट बस की टक्कर (Bus hitting youngman Video) से मौत हो गई. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.

मेरठ में बस से टकराने का वीडियो.
मेरठ में बस से टकराने का वीडियो.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 8:11 PM IST

मेरठ में बस से टकराने का वीडियो.

मेरठ : जिले के दौराला इलाके में टूरिस्ट बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक काफी समय से अवसाद में चल रहा था. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हादसा और आत्महत्या दोनों एंगल पर घटना की जांच कर रही है. वहीं मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

NH -58 पर हुई घटना : मामला दौराला इलाके का है. सोमवार की दोपहर NH -58 पर एक युवक अचानक टूरिस्ट बस के सामने आ गया. बस की टक्कर से उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान दौराला थाना क्षेत्र के कनौड़ा गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई. दौराला थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक पांच बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था. वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था.

धारदार वस्तु से खुद पर किया था हमला : दौराला के सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि टूरिस्ट बस से टकराने से पहले जितेंद्र ने खुद को किसी नुकीली धारदार चीज से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की थी, उसे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रोक दिया था. धारदार वस्तु थी छीन ली गई थी. उस दौरान कुछ लोगों ने थाने पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीक की सीएचसी में उपचार के लिए भेजा था. पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया था. यहां से उपचार के बाद वह सोमवार की दोपहर घर चला गया था. वहां से वह गांव के सामने हाईवे पर पहुंच गया. इस दौरान टूरिस्ट बस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.

बस चालक हिरासत में : युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर की लापरवाही से उनके पुत्र की मौत हुई है. इस बीच बस चालक ने बस में लगे कैमरे से की वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करा दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि परिजनों ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है. वीडियो देखने पर युवक की ही गलती जाहिर हो रही है. फिलहाल पूरे मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था. फिलहाल गाड़ी के चालक को हिरासत में लिया गया है, वहीं बस को भी कब्जे में लिया गया है.

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म मामले में फंसे सरकार के मंत्री के खिलाफ आप का हल्लाबोल, कहा- पुलिस आरोपियों को दे रही संरक्षण

सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार

मेरठ में बस से टकराने का वीडियो.

मेरठ : जिले के दौराला इलाके में टूरिस्ट बस की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. युवक काफी समय से अवसाद में चल रहा था. पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस हादसा और आत्महत्या दोनों एंगल पर घटना की जांच कर रही है. वहीं मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है.

NH -58 पर हुई घटना : मामला दौराला इलाके का है. सोमवार की दोपहर NH -58 पर एक युवक अचानक टूरिस्ट बस के सामने आ गया. बस की टक्कर से उसकी मौत हो गई. युवक की पहचान दौराला थाना क्षेत्र के कनौड़ा गांव निवासी जितेंद्र के रूप में हुई. दौराला थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि युवक पांच बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था. वह कुछ दिनों से डिप्रेशन में चल रहा था.

धारदार वस्तु से खुद पर किया था हमला : दौराला के सीओ अभिषेक पटेल ने बताया कि टूरिस्ट बस से टकराने से पहले जितेंद्र ने खुद को किसी नुकीली धारदार चीज से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश भी की थी, उसे वहां से गुजर रहे राहगीरों ने रोक दिया था. धारदार वस्तु थी छीन ली गई थी. उस दौरान कुछ लोगों ने थाने पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीक की सीएचसी में उपचार के लिए भेजा था. पुलिस ने परिजनों को भी सूचित किया था. यहां से उपचार के बाद वह सोमवार की दोपहर घर चला गया था. वहां से वह गांव के सामने हाईवे पर पहुंच गया. इस दौरान टूरिस्ट बस की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई.

बस चालक हिरासत में : युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि ड्राइवर की लापरवाही से उनके पुत्र की मौत हुई है. इस बीच बस चालक ने बस में लगे कैमरे से की वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करा दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक पटेल ने बताया कि परिजनों ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है. वीडियो देखने पर युवक की ही गलती जाहिर हो रही है. फिलहाल पूरे मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया था. फिलहाल गाड़ी के चालक को हिरासत में लिया गया है, वहीं बस को भी कब्जे में लिया गया है.

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म मामले में फंसे सरकार के मंत्री के खिलाफ आप का हल्लाबोल, कहा- पुलिस आरोपियों को दे रही संरक्षण

सर्राफा व्यापारी से बदमाशों ने लूटे 13 लाख रुपये, फायरिंग करते हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.