मेरठ: जनपद के थाना मेडिकल क्षेत्र के नाले के पास शनिवार को खून से लथपथ घायल अवस्था में एक युवक पड़ा हुआ था. युवक की गर्दन और शरीर पर गहरे घाव के निशान थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. इसके साथ ही युवक की पहचान कर मामले की जानकारी उसके परिजनों को दी.
पूरा मामला थाना मेडिकल क्षेत्र के नाले के पास का है. राहगीरों ने नाले के किनारे खून से लथपथ एक का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि युवक के शरीर पर घाव के काफी निशान थे. युवक की हालत गंभीर बनी हुई थी. युवक जिंदा था. पुलिस ने युवक की पहचान गौरव के रूप में करते हुए मामले की जानकारी परिजनों को दी. वहीं घायल को इलाज के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. सूचना पर युवक के परिजन अस्पताल पहुंच गए.
थाना मेडिकल क्षेत्र के केला गोदाम निवासी घायल युवक गौराव की मां रानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका बेटा दिहाड़ी पर काम करता है. रोज की तरह शनिवार को भी दिहाड़ी के लिए घर से निकला था. लेकिन, शनिवार देर रात तक गौरव के वापस ना आने से सभी परेशान हो गए. इसी दौरान पड़ोसी युवक का फोन आया कि गौरव का शव अंबेडकर कॉलेज के नाले के पास पड़ा हुआ है. इस सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो गौरव गंंभीर रूप से घायल पड़ा था. जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. घायल युवक की मां ने बताया कि गौरव का अपनी पत्नी से हाल ही में तलाक हुआ है. इस वारदात को गौरव के दोस्त ने ही अंजाम दिया है.
सिविल लाइन सीओ अरविंद चौरसिया ने बताया कि घायल युवक को उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही घायल को होश में आने पर आरोपियों का पता चल जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांज पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें- Meerut News: 20 लाख रुपये की जमीन को लेकर डॉक्टर पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें- मेरठ मेडिकल कॉलेज में मरीज के परिजनों को जूनियर डॉक्टरों ने बुरी तरह पीटा, तीन सस्पेंड