मेरठ : खरखौदा के एक मोहल्ले में घरेलू कलह में एक महिला ने आत्मघाती कदम उठा लिया. आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.
खरखोदा क्षेत्र के तिहाई में 30 वर्षीय रविता पत्नी जैकी कुमार पारिवारिक क्लेश की शिकार थी. घर में किसी बात को लेकर उसका झगड़ा चल रहा था. इससे वह परेशान चल रही थी. रविवार की रात रविता घर पर थी. इस दौरान उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. हालत बिगड़ने पर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. आनन फानन में वे उसे लेकर नोचन्दी क्षेत्र के निजी अस्पताल पहुंचे. मायके वाले भी पहुंच गए. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले की जानकारी होने पर थाना खरखोदा पुलिस अस्पताल पहुंची. परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. थाना पुलिस प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. अभी किसी की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं चर्चा है कि ससुराल और मायके पक्ष के लोगों की सहमति से ही शव का अंतिम संस्कार किया गया है.
यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शव को रातभर रौंदते रहे वाहन, आधा किमी तक फैले टुकड़े, पुलिस ने बेलचे से बंटोरा
ट्रेन को पलटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर, टकराकर आगे बढ़ गई मूरी एक्सप्रेस
यूपी में ठंड के साथ कोहरे का कहर, 15 फ्लाइटें निरस्त, कई घंटों लेट, मुजफ्फरनगर व मेरठ रहे सबसे ठंडा