ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर नदी में फेंका, ढूंढने का करती रही नाटक - wife murder husband in fafoonda village

यूपी के मेरठ से लापता और हापुड़ की नदी में मिले शव का खुलासा कर दिया है. प्रेमी के साथ रहने के लिए पत्नी ने ही पति की हत्या कराई थी. जानिए कैसे रची हत्या की पटकथा.

Meerut police news
Meerut police news
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 4:17 PM IST

मेरठः जिले में पति-पत्नी का रिश्ता तार तार हुआ है. प्रेमी संग मिलकर ऐसा ऐसा षड्यंत्र रचा कि जिसके साथ जीने मरने के संकल्प के साथ सात फेरे लिए थे, उसकी ही जानी दुश्मन बन गई. महिला ने प्रेमी और उसके साथियों संग मिलकर पति ही मर्डर करा दिया. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी. पुलिस ने शुक्रवार को इस रहस्यमी मौत का खुलासा करते हुए महिला को गिफ्तार कर लिया है. जबकि महिला का प्रेमी और उसके दो साथी अभी फरार हैं.


महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
खरखौदा थाना क्षेत्र फफूंडा गांव की रहने वाली महिला संतरेश 28 जून को थाने पर आंखों में घड़ियाली आंसू लिए पहुंची थी. महिला ने अपने पति की रहस्यमयी ढंग से लापता होने की बात पुलिस को बताई थी. महिला ने पुलिस को दी तहरीर बताया था कि उसके पति धर्मवीर उर्फ लाला 27 जून से लापता हैं. महिला ने बताया कि वह पति की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा.

हापुड़ में मिला था शव
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस मामले में धर्मवीर के मोबाइल फोन की लोकेशन समेत उसकी कॉल डिटेल तक की पड़ताल कर रही थी. इसी बीच हापुड़ की पुलिस को काली नदी से एक शव बहता हुआ मिला. इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो खरखौदा क्षेत्र फफूंदा से लापता चल रहे धर्मवीर के रूप में हुई.

सर्विलांस और कॉल डिटेल से खुला राज
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस ने जब बरामद शव को देखा तो संदेह हुआ कि धर्मवीर की हत्या की गई है. इस बीच धर्मवीर के परिजनों से भी पुलिस ने पड़ताल की थी. जिसमें पता चला कि धर्मवीर की पत्नी संतरेश का जाहिदपुर गांव सौरभ नाम के एक शख्स के साथ से अफेयर था. पुलिस ने पड़ताल में यह भी पाया कि धर्मवीर के घर में और भी काफी पुरुषों का आना जाना था. धर्मवीर से उसकी पत्नी की काफी अनबन रहती थी, अक्सर झगड़ा भी रहता था. पुलिस ने जब इस बारे में धर्मवीर और संतरेश के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि संतरेश और सौरभ काफी काफी समय तक बातचीत किया करते थे.


पुलिस को करती रही गुमराह
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने जब धर्मवीर की पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह पहले तो गुमराह करती रही. इसी बीच वह अपनी बातों में भी फंसती चली गई. आखिर में संतरेश ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार ढंग से बताया. संतरेश ने उसने बताया कि उसने ही अपने पति धर्मवीर की हत्या अपने प्रेमी सौरभ और उसके दो अन्य साथियों की मदद से कराई है.

पति को शराब में घोलकर दी थीं नशे की गोलियां
संतरेश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति की शराब में नशीली गोलियां घोलकर पिलाई थीं. इसके बाद उसके प्रेमी सौरभ उसके दो साथियों ने धर्मवीर को नशे की हालत में खूब मारा. इसके बाद काली नदी में ले जाकर धक्का देकर गिरा दिया. जिससे नशे की हालत में डूबने से धर्मवीर की मौत हो गई.

प्रेमी को दिए थे 5 लाख रुपये
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि धर्मवीर ने कुछ जमीन बेची थी. जिसमें से घर में रखे जमीन के 5 लाख रुपये संतरेश ने गुपचुप तरीके से अपने प्रेमी को दे दिए थे. पति अपने पैसों का हिसाब मांगता और आखिर में उसने बताया दिया कि उसने वह पैसे सौरभ को दिए हैं. इसके बाद घर में खूब झगड़ा हुआ. इसके बाद संतरेश ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने पति को ही रास्ते से हटवा दिया.

प्रेमी से शादी करना चाहती थी महिला
एसपी देहात ने बताया कि आरोपी संतरेश पति की मौत के कुछ समय बाद सौरभ के साथ शादी करना चाहती थी. वहीं, उसके प्रेमी ने उसका साथ इसलिए दिया क्योंकि धर्मवीर की हत्या के उसे 5 लाख रुपये वापस नहीं देने पड़ेंगे. फिलहाल पति की हत्या की पटकथा लिखने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका प्रेमी और दो अन्य अभी तक फरार हैं.

इसे भी पढ़ें-बैंकों के लॉकर काटकर पार कर देते थे सोना और कैश, तीन आरोपी गिरफ्तार

मेरठः जिले में पति-पत्नी का रिश्ता तार तार हुआ है. प्रेमी संग मिलकर ऐसा ऐसा षड्यंत्र रचा कि जिसके साथ जीने मरने के संकल्प के साथ सात फेरे लिए थे, उसकी ही जानी दुश्मन बन गई. महिला ने प्रेमी और उसके साथियों संग मिलकर पति ही मर्डर करा दिया. इतना ही नहीं हत्या करने के बाद पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज करा दी. पुलिस ने शुक्रवार को इस रहस्यमी मौत का खुलासा करते हुए महिला को गिफ्तार कर लिया है. जबकि महिला का प्रेमी और उसके दो साथी अभी फरार हैं.


महिला ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी
खरखौदा थाना क्षेत्र फफूंडा गांव की रहने वाली महिला संतरेश 28 जून को थाने पर आंखों में घड़ियाली आंसू लिए पहुंची थी. महिला ने अपने पति की रहस्यमयी ढंग से लापता होने की बात पुलिस को बताई थी. महिला ने पुलिस को दी तहरीर बताया था कि उसके पति धर्मवीर उर्फ लाला 27 जून से लापता हैं. महिला ने बताया कि वह पति की काफी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा.

हापुड़ में मिला था शव
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू की गई. पुलिस ने इस मामले में धर्मवीर के मोबाइल फोन की लोकेशन समेत उसकी कॉल डिटेल तक की पड़ताल कर रही थी. इसी बीच हापुड़ की पुलिस को काली नदी से एक शव बहता हुआ मिला. इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो खरखौदा क्षेत्र फफूंदा से लापता चल रहे धर्मवीर के रूप में हुई.

सर्विलांस और कॉल डिटेल से खुला राज
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस ने जब बरामद शव को देखा तो संदेह हुआ कि धर्मवीर की हत्या की गई है. इस बीच धर्मवीर के परिजनों से भी पुलिस ने पड़ताल की थी. जिसमें पता चला कि धर्मवीर की पत्नी संतरेश का जाहिदपुर गांव सौरभ नाम के एक शख्स के साथ से अफेयर था. पुलिस ने पड़ताल में यह भी पाया कि धर्मवीर के घर में और भी काफी पुरुषों का आना जाना था. धर्मवीर से उसकी पत्नी की काफी अनबन रहती थी, अक्सर झगड़ा भी रहता था. पुलिस ने जब इस बारे में धर्मवीर और संतरेश के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तो खुलासा हुआ कि संतरेश और सौरभ काफी काफी समय तक बातचीत किया करते थे.


पुलिस को करती रही गुमराह
एसपी देहात ने बताया कि पुलिस ने जब धर्मवीर की पत्नी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह पहले तो गुमराह करती रही. इसी बीच वह अपनी बातों में भी फंसती चली गई. आखिर में संतरेश ने पुलिस को पूरा घटनाक्रम सिलसिलेवार ढंग से बताया. संतरेश ने उसने बताया कि उसने ही अपने पति धर्मवीर की हत्या अपने प्रेमी सौरभ और उसके दो अन्य साथियों की मदद से कराई है.

पति को शराब में घोलकर दी थीं नशे की गोलियां
संतरेश ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पति की शराब में नशीली गोलियां घोलकर पिलाई थीं. इसके बाद उसके प्रेमी सौरभ उसके दो साथियों ने धर्मवीर को नशे की हालत में खूब मारा. इसके बाद काली नदी में ले जाकर धक्का देकर गिरा दिया. जिससे नशे की हालत में डूबने से धर्मवीर की मौत हो गई.

प्रेमी को दिए थे 5 लाख रुपये
एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पड़ताल में पता चला कि धर्मवीर ने कुछ जमीन बेची थी. जिसमें से घर में रखे जमीन के 5 लाख रुपये संतरेश ने गुपचुप तरीके से अपने प्रेमी को दे दिए थे. पति अपने पैसों का हिसाब मांगता और आखिर में उसने बताया दिया कि उसने वह पैसे सौरभ को दिए हैं. इसके बाद घर में खूब झगड़ा हुआ. इसके बाद संतरेश ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपने पति को ही रास्ते से हटवा दिया.

प्रेमी से शादी करना चाहती थी महिला
एसपी देहात ने बताया कि आरोपी संतरेश पति की मौत के कुछ समय बाद सौरभ के साथ शादी करना चाहती थी. वहीं, उसके प्रेमी ने उसका साथ इसलिए दिया क्योंकि धर्मवीर की हत्या के उसे 5 लाख रुपये वापस नहीं देने पड़ेंगे. फिलहाल पति की हत्या की पटकथा लिखने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि उसका प्रेमी और दो अन्य अभी तक फरार हैं.

इसे भी पढ़ें-बैंकों के लॉकर काटकर पार कर देते थे सोना और कैश, तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.