मेरठ: प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का बयान देकर सुर्खियों में आने वाले सपा नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर अब शिकंजा कसता जा रहा है. डीएम के आदेश के बाद सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ पर मंगलवार को रासुका (NSA imposed on SP leader Mukesh Siddharth) भी लगा दी गई है.
प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को जिंदा जलाने का बयान देने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. मेरठ जेल में बंद सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ पर अब पुलिस ने रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की धाराएं भी लगा दी हैं. 30 दिसंबर 2023 को मेरठ नगर निगम में अनुसूचित जाति के पार्षदों से मारपीट के मामले में छह जनवरी को कलक्ट्रेट में भाजपा नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था.
इस प्रदर्शन के दौरान सपा नेता व पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ ने ऊर्जा राज्यमंत्री को लेकर विवादित बयान दिया था. इसके बाद जिला प्रशासन ने मुकेश सिद्धार्थ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए, उनके खिलाफ वारंट जारी कर दिया था. इसके बाद वह फरार हो गए थे. पुलिस ने मुकेश सिद्धार्थ को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था. पुलिसकर्मी जब उनको गिरफ्तार करके मेडिकल जांच के लिए मेरठ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, तब भी उन्होंने कहा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं. फिलहाल वह मेरठ जेल में बंद हैं. जिला प्रशासन ने अब सपा नेता व पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका भी लगा दी है. इसके बाद अब उनके अरमानों पर पानी फिर गया है. उनको उम्मीद थी कि वह जल्द ही सलाखों के पीछे से बाहर आ सकते हैं.
प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री ने मंत्री सोमेन्द्र तोमर के खिलाफ जमकर जहर उगला था. बता दें कि जिस वक्त उन्होंने बयानबाजी करते हुए प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. उस वक्त उनके पास न सिर्फ सपा के विधायक अतुल प्रधान मौजूद थे, बल्कि पूर्व विधायक हस्तिनापुर योगेश वर्मा भी उनके साथ थे. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी ने इस पूरे मामले से पल्ला झाड़ लिया था. पार्टी ने पूर्व मंत्री के बयान को निजी बताकर उनसे दूरी बना ली थी. सपा नेता मुकेश सिद्धार्थ के विरुद्ध रासुका (NSA imposed on former minister Mukesh Siddharth) लगाए जाने की पुष्टि मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह साजवाण ने की. (Crime News UP)