मेरठः जिले में दिनदहाड़े एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानी थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज के पास बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया. हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के मुताबिक थाना जानी क्षेत्र के बाईपास स्थित एमआईटी कॉलेज के पास स्पोर्ट्स कारोबारी आशीष शर्मा अपनी दुकान एसपी स्पोर्ट्स के बाहर खड़े थे. तभी बाइक से बदमाश आए और फिल्मी अंदाज में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगे. इसके बाद हवा में तमंचा लहराते हुए भाग निकले. गोली लगने के बाद कारोबारी जमीन पर गिर गए और उनके सिर, पेट से खून निकलने लगा. व्यापारी ने थोड़ी ही देर में व्यापारी की तड़प-तड़पने लगे. वहीं, गोलियों की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई. मोहल्ले वालों ने व्यापारी के परिजनों को जानकारी दी. मौके पर पहुंचे परिजन कारोबारी को अस्पताल लेकर गए. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पीएम के लिये भेज दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. एसपी देहात कमलेश बहादुर और थाना की फोर्स मौके पर मौजूद है. परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.
एसपी देहात ने बताया कि व्यापारी की बाइक सवार दो बदमाश दुकान के बाहर खड़े व्यपारी आशीष शर्मा पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसके चलते उनकी मौत हो गई है. पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद ली जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-गोली मारकर फल व्यवसायी की हत्या, घर लौटते समय बदमाशों ने पीछा करके सिर में मारी गोली