ETV Bharat / state

मंदिर में पुजारी के भेष में रह रहा था मुस्लिम युवक, पूजा-पाठ कर ग्रामीणों को देता था आशीर्वाद, ऐसे भेद खुला - मेरठ में मुस्लिम युवक बना पुजारी

मेरठ के एक मंदिर में मुस्लिम युवक द्वारा धर्म और नाम छिपाकर पुजारी बनने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने युवक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है.

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 10:30 PM IST

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया.

मेरठ: जनपद के दौराला थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एक मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में पुजारी बन गया था. मंगलवार को मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने हंगामा करते हुए युवक की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि दौराला थाना क्षेत्र के मटौर गांव में एक शिव मंदिर है. इस मंदिर में जनवरी से एक युवक पुजारी बनकर पूजा पाठ करता था. मंदिर में आने वाले लोगों से वह खुद का नाम गुर्जरनाथ महाराज बताया करता था. पुजारी के पास 4 मंहगे फोन होने की वजह से लोग उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. बीते दिन पुजारी का परिचित कृष्णपाल गांव पहुंचा. उसने पुजारी के भेष में रह रहे शख्स को पहचान लिया. इसके बाद उसने गांव के लोगों को बताया कि पुजारी गुर्जरनाथ महाराज नहीं, गुल्लू इस्माईल है. मुस्लिम युवक द्वारा नाम छिपाकर पुजारी बनकर रहने की जानकारी पर ग्रामीण आक्रोशित होकर मंदिर पहुंच गए.


ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए. गांव के लोगों ने पुजारी के भेष में रहने वाले युवक से उसके बाेर में पूछाताछ की. युवक लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने लगा. ग्रामीण हंगामा करते हुए युवक को चारों तरफ से घेर लिया. ग्रामीण से घिरा देख युवक ने अपना नाम गुल्लू उर्फ इस्माईल खान बताया. इसके बाद नाराज ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों ने युवक की पिटाई करना शुरू कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

आरोपी गुल्लू ने पुलिस को बताया कि वह पहले मजदूरी करता था. 2008 में उसकी पत्नी छोड़कर उसे चली गई. इसके बाद वह इधर-उधर छोटा मोटा काम कर अपना गुजर बसर कर रहा था. जनवरी 2023 से ही मंदिर में रहकर पूजा पाठ कर भगवान की सेवा में जुट गया. आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह हिंदू बनकर रहना चाहता है, उसे जेल न भेजा जाए. इसके ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले लोगों को आशीर्वाद देता था. इसके साथ ही मंदिर में मिले पैसों से अपना गुजर बसर करता था.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमन सिंह ने बताया कि शिव मंदिर का पुजारी नाम बदलकर रह रहा था. युवक इसी साल जनवरी में मटौर गांव आया था. यहां उसने अपना नाम गुर्जरनाथ महाराज बताया. इसके साथ ही मंदिर में सेवा करने के लिए कमेटी के सदस्यों से आश्रय देने की मांग की थी. मंदिर कमेटी सदस्यों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें हरियाणा के डिगलबेरी रोड झज्जर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर का पुजारी बताया था. आरोपी के पास से मिले आधार कार्ड में हरियाणा के डिगलबेरी रोड पानीपत का पता लिखा है.


एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी की गतिविधियां संदिग्ध होने पर लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुल्लू इस्माईल खान बताया. साथ ही बताया कि वह मूलरूप से मुजफ्फरनगर जनपद का रहने वाला है. वह यहां से पहले हरियाणा के सोनीपत में भी रह चुका है. वहां से वह मेरठ की इस मंदिर में पुजारी बनकर आया. पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस युवक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.



यह भी पढ़ें- लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर ज्वेलर से मांगी 15 लाख की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये

एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया.

मेरठ: जनपद के दौराला थाना क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक एक मुस्लिम युवक अपनी पहचान छिपाकर मंदिर में पुजारी बन गया था. मंगलवार को मामले की जानकारी होने पर हिंदू संगठनों ने हंगामा करते हुए युवक की पिटाई कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि दौराला थाना क्षेत्र के मटौर गांव में एक शिव मंदिर है. इस मंदिर में जनवरी से एक युवक पुजारी बनकर पूजा पाठ करता था. मंदिर में आने वाले लोगों से वह खुद का नाम गुर्जरनाथ महाराज बताया करता था. पुजारी के पास 4 मंहगे फोन होने की वजह से लोग उसकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे. बीते दिन पुजारी का परिचित कृष्णपाल गांव पहुंचा. उसने पुजारी के भेष में रह रहे शख्स को पहचान लिया. इसके बाद उसने गांव के लोगों को बताया कि पुजारी गुर्जरनाथ महाराज नहीं, गुल्लू इस्माईल है. मुस्लिम युवक द्वारा नाम छिपाकर पुजारी बनकर रहने की जानकारी पर ग्रामीण आक्रोशित होकर मंदिर पहुंच गए.


ग्रामीणों के हंगामे की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गए. गांव के लोगों ने पुजारी के भेष में रहने वाले युवक से उसके बाेर में पूछाताछ की. युवक लोगों को गुमराह करने की कोशिश करने लगा. ग्रामीण हंगामा करते हुए युवक को चारों तरफ से घेर लिया. ग्रामीण से घिरा देख युवक ने अपना नाम गुल्लू उर्फ इस्माईल खान बताया. इसके बाद नाराज ग्रामीणों और हिंदू संगठन के लोगों ने युवक की पिटाई करना शुरू कर दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया.

आरोपी गुल्लू ने पुलिस को बताया कि वह पहले मजदूरी करता था. 2008 में उसकी पत्नी छोड़कर उसे चली गई. इसके बाद वह इधर-उधर छोटा मोटा काम कर अपना गुजर बसर कर रहा था. जनवरी 2023 से ही मंदिर में रहकर पूजा पाठ कर भगवान की सेवा में जुट गया. आरोपी ने पुलिस से कहा कि वह हिंदू बनकर रहना चाहता है, उसे जेल न भेजा जाए. इसके ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि युवक मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले लोगों को आशीर्वाद देता था. इसके साथ ही मंदिर में मिले पैसों से अपना गुजर बसर करता था.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अमन सिंह ने बताया कि शिव मंदिर का पुजारी नाम बदलकर रह रहा था. युवक इसी साल जनवरी में मटौर गांव आया था. यहां उसने अपना नाम गुर्जरनाथ महाराज बताया. इसके साथ ही मंदिर में सेवा करने के लिए कमेटी के सदस्यों से आश्रय देने की मांग की थी. मंदिर कमेटी सदस्यों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उन्हें हरियाणा के डिगलबेरी रोड झज्जर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर का पुजारी बताया था. आरोपी के पास से मिले आधार कार्ड में हरियाणा के डिगलबेरी रोड पानीपत का पता लिखा है.


एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि मंदिर के पुजारी की गतिविधियां संदिग्ध होने पर लोगों ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम गुल्लू इस्माईल खान बताया. साथ ही बताया कि वह मूलरूप से मुजफ्फरनगर जनपद का रहने वाला है. वह यहां से पहले हरियाणा के सोनीपत में भी रह चुका है. वहां से वह मेरठ की इस मंदिर में पुजारी बनकर आया. पुलिस युवक के बारे में जानकारी जुटा रही है. पुलिस युवक पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.



यह भी पढ़ें- लॉरेंस विश्नोई गैंग के नाम पर ज्वेलर से मांगी 15 लाख की फिरौती, दो आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.