मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार अपनी छवि सुधारने की कोशिश कर रही है, लेकिन पुलिस के जवान ही पुलिस की छवि को धूमिल कर रहे हैं. मेरठ पुलिस पर एक बार फिर पीड़ित से रिश्वत लेने का आरोप लगा है. मामला थाना लिसाड़ी गेट में तैनात एक पुलिसकर्मी का है. आरोप है कि कागज पर हस्ताक्षर करने के लिए पुलिस ने 2000 हजार रुपये रिश्वत ली. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल
दरअसल पूरा मामला थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र से सम्बंधित है. यहां एक युवक का रिश्तेदार जेल में बंद है, जिसकी जमानत के लिए पीड़ित कागज का वेरीफिकेशन करने के लिए सिपाही रमेश चंद्र के पास गया था. सिपाही ने पीड़ित से वेरीफिकेशन के नाम पर 5000 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. इस दौरान पीड़ित ने सिपाही से 2000 हजार रुपये में बात तय की. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सिपाही 2000 रुपये की मांग कर रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
इस पूरे मामले में कोतवाली सीओ अमित राय ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में सिपाही की किसी से बातचीत हो रही है. वायरल वीडियो के जांच का आदेश दिया गया है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें-IIT कानपुर के हॉस्टल में मिला रिसर्च स्टॉफ मेंबर डॉ. पल्लवी का शव, हत्या या आत्महत्या?