ETV Bharat / state

विधवा मां का दूसरे युवक से शादी करना बेटे को गुजरा नागवार, गोली मारकर कर दी हत्या - two people shot dead

मेरठ के हस्तिनापुर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को नकाबपोश बदमाशों ने मौत के घाट उतार दिया. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

गोली मारकर की हत्या
गोली मारकर की हत्या
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Jul 23, 2023, 10:34 PM IST

मेरठ: जनपद में पुलिस का जैसे कोई खौफ ही नहीं रह गया है. रविवार को हस्तिनापुर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को गोलियों से भून दिया. उसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज
दरअसल, पूरा मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग का है. जहां एक कुछ नकाबपोश हथियारों से लैस बदमाश आए और एक ई-रिक्शा पर बैठे लोगों पर फायरिंग करने लगे. बदमाशों ने करीब आठ राउंड फायर किए. घटना के दौरान ई-रिक्शा में 3 सवारी बैठी हुई थी. जानकारी के अनुसार चालक सुरेंद्र अपने ई-रिक्शा में तीन सवारियों को बैठाकर ले जा रहा था.

जैसे ही रिक्शा मखदुमपुर कॉलोनी के पास सामने पहुंचा, तभी बाइक सवार पांच बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें गोली चालक सुरेंद्र को भी लगी और वह जमीन पर गिर गया. इसी बीच ई-रिक्शा पर बैठा एक युवक अपनी जान बचाने के लिए एक कॉलोनी की तरफ भागने लगा. तभी हथियार बंद बदमाश भी उसके पीछे गली में भागे और युवक को दबोच लिया. जिसके बाद बदमाशों ने युवक पर एक के बाद कई राउंड फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई घटना से स्थानीय लोगों में डर व्याप्त है.


स्थानीय लोगों ने पुलिस को गोलीकांड की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा और एसडीएम अखिलेश यादव मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त पाली गांव निवासी अरविंद उर्फ कालू के रूप में हुई. वहीं, ई-रिक्शा चालक भी पाली गांव का निवासी बताया जा रहा है. इस मामले में सीओ अभिषेक ने बताया दो लोगों की हत्या की खबर मिली थी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मृतकों की शिनाख्त कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, घटना पर पुलिस से पहले पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में आकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि उन्हें पुलिस ने इस घटना की कोई सूचना नहीं दी थी. आक्रोशित जनों की लगातार बढ़ती जा रही भीड़ को देख कर अफसरों ने आसपास के थानों से भी कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बुला ली. वहीं, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की. बाद में डबल मर्डर की सूचना पर एससपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे.

इस बारे में एससपी रोहित सिंह ने बताया कि रिक्शा चालक सुरेंद्र सहित जिस अरविंद नाम के युवक की हत्या की गई है. उसने एक विधवा महिला से 2021 में कोर्ट मैरिज की थी. दोनों पाली गांव में साथ में रहते थे. जिसपर महिला के पहले पति के 18 साल के बेटे और जेठ के बच्चों को आपत्ति थी. एससपी ने बताया कि अरविंद के भाई ने अरविंद की पत्नी के बेटे और भतीजे पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के बड़े भाई की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, अरविंद को गली में जाकर गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं: पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, खेत में मिला शव

मेरठ: जनपद में पुलिस का जैसे कोई खौफ ही नहीं रह गया है. रविवार को हस्तिनापुर में दिनदहाड़े नकाबपोश बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो लोगों को गोलियों से भून दिया. उसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए.

सीसीटीवी फुटेज
दरअसल, पूरा मामला हस्तिनापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग का है. जहां एक कुछ नकाबपोश हथियारों से लैस बदमाश आए और एक ई-रिक्शा पर बैठे लोगों पर फायरिंग करने लगे. बदमाशों ने करीब आठ राउंड फायर किए. घटना के दौरान ई-रिक्शा में 3 सवारी बैठी हुई थी. जानकारी के अनुसार चालक सुरेंद्र अपने ई-रिक्शा में तीन सवारियों को बैठाकर ले जा रहा था.

जैसे ही रिक्शा मखदुमपुर कॉलोनी के पास सामने पहुंचा, तभी बाइक सवार पांच बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. जिसमें गोली चालक सुरेंद्र को भी लगी और वह जमीन पर गिर गया. इसी बीच ई-रिक्शा पर बैठा एक युवक अपनी जान बचाने के लिए एक कॉलोनी की तरफ भागने लगा. तभी हथियार बंद बदमाश भी उसके पीछे गली में भागे और युवक को दबोच लिया. जिसके बाद बदमाशों ने युवक पर एक के बाद कई राउंड फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई घटना से स्थानीय लोगों में डर व्याप्त है.


स्थानीय लोगों ने पुलिस को गोलीकांड की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष शर्मा और एसडीएम अखिलेश यादव मय पुलिस फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे. मृतक की शिनाख्त पाली गांव निवासी अरविंद उर्फ कालू के रूप में हुई. वहीं, ई-रिक्शा चालक भी पाली गांव का निवासी बताया जा रहा है. इस मामले में सीओ अभिषेक ने बताया दो लोगों की हत्या की खबर मिली थी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मृतकों की शिनाख्त कराई गई है. मामले की जांच की जा रही है.

वहीं, घटना पर पुलिस से पहले पहुंचे ग्रामीणों ने गुस्से में आकर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि उन्हें पुलिस ने इस घटना की कोई सूचना नहीं दी थी. आक्रोशित जनों की लगातार बढ़ती जा रही भीड़ को देख कर अफसरों ने आसपास के थानों से भी कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस बुला ली. वहीं, पुलिस ने मृतकों के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की. बाद में डबल मर्डर की सूचना पर एससपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे.

इस बारे में एससपी रोहित सिंह ने बताया कि रिक्शा चालक सुरेंद्र सहित जिस अरविंद नाम के युवक की हत्या की गई है. उसने एक विधवा महिला से 2021 में कोर्ट मैरिज की थी. दोनों पाली गांव में साथ में रहते थे. जिसपर महिला के पहले पति के 18 साल के बेटे और जेठ के बच्चों को आपत्ति थी. एससपी ने बताया कि अरविंद के भाई ने अरविंद की पत्नी के बेटे और भतीजे पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के बड़े भाई की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वहीं, अरविंद को गली में जाकर गोली मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जाएगा.

यह भी पढे़ं: पति ने कुल्हाड़ी से की पत्नी की हत्या, खेत में मिला शव

Last Updated : Jul 23, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.