मेरठ: लिसाड़ीगेट के पिल्लोखड़ी चौकी स्थित गौरी शंकर मंदिर की देखभाल करने वाले बुजुर्ग ने मंदिर को संपत्ति को बेचने का मंदिर कमेटी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि ये लोग मंदिर की संपत्ति को मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेचना चाहते हैं. इसीलिए उसको मंदिर से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. इसकी शिकायत बुजुर्ग ने थाना लिसाड़ीगेट में की. लेकिन, कार्रवाई न होने पर बुजुर्ग एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई.
थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र की पिल्लोखड़ी चौकी स्थित गौरी शंकर मंदिर का मामला सामने आया है. मंदिर की देख-रेख करने वाले बुजुर्ग धर्मसिंह (65) ने मंदिर से निकालने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिछले 30 साल से वह मंदिर की सेवा कर रहे हैं. लेकिन, अब मंदिर के लोग ही उनको मंदिर से निकलना चाहते है. बुजुर्ग का आरोप है कि राजू ओर राजीव नाम के लोग मंदिर की जमीन को मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेचना चाहते है. इसका कई बार विरोध किया गया. लेकिन, उल्टा बुजुर्ग को ही परेशान किया गया. इसकी शिकायत पिल्लोखड़ी चौकी पर कई बार की गई. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई. राजू अब किराए के नाम पर पैसे वसूलना चाहता है.
धर्मसिंह ओर उसके बेटे राहुल चतुर्वेदी ने एसएसपी रोहित सजवाण से मुलाकात की. बेटे ने उनको बताया कि उसके पिता धर्मसिंह पिछले 30 साल से मंदिर की सेवा कर रहे हैं. उन्होंने अपना सारा जीवन मंदिर में लगा दिया. अब मंदिर कमेटी के कुछ लोग मंदिर की जगह को पैसों के लालच में मुस्लिम समुदाय के लोगों को बेचना चाहते हैं. इसका जब पिता धर्मसिंह ने विरोध किया तो षड्यंत्र के तहत पिता को ही मंदिर से बाहर कर दिया. मंदिर में बने कमरे से भी बाहर निकालने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. इसको लेकर आए दिन किराए के नाम पर परेशान किया जा रहा है. सारी कहानी सुनने के बाद एसएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला के विराजने से पहले घर-घर सत्यापन, पूछे जा रहे मठ-मंदिरों में रहने वाले साधु-संन्यासियों के नाम
यह भी पढ़ें: जगतगुरु परमहंस का हिंदू राष्ट्र की मांग को लेकर आमरण अनशन का ऐलान, आश्रम के सामने किया भूमि पूजन