मेरठ: जिले में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी को उसी के सगे भाई ने ईंट से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने इस मामले में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि उसका बड़ा भाई फरार है. दरअसल, मृतक कंकरखेड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर था. उस पर अलग - अलग दस आपराधिक मामले दर्ज थे. गुरुवार आधी रात एक लाश पुलिस को मिली थी. जब आसपास पुलिस ने उसकी शिनाख्त कि तो पता चला कि मरने वाला कोई और नहीं बल्कि थाने का ही हिस्ट्रीशीटर राहुल है. उसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. शव उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिला.
इसे भी पढ़े-हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस पर तमंचे से फायर झोंका, गोली फंसी, मुकदमा दर्ज
एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर राहुल पुलिस की पकड़ से दूर था. जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि राहुल को उसके ही बड़े भाई ने ही आपसी झगड़े के चलते ईंट से वार कर उसकी हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों में पैसे के लेन देन को लेकर कहासुनी हुई थी. बड़े भाई ने राहुल पर ईंट से एक के बाद एक कई वार किये, जिससे उसकी जान चली गई. राहगीरों ने देर रात नाले में लाश होने की सूचना पुलिस को दी. जिस पर कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फोरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल के लिए मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की. जब पुलिस ने इस मामले में मृतक के घर पर जाकर पड़ताल की तो वहां न सिर्फ ईंट के पत्थर बिखरे पड़े थे, बल्कि घर में कई जरूरत के सामान भी टूटे पड़े थे.
बता दें कि मृतक के पिता कुंवर पाल की मौत भी लगभग दस साल पहले हो चुकी है. मृतक राहुल के अलावा उसका बड़ा भाई, भाभी, एक भतीजा, भतीजी और उसकी मां सुंदेश एक की घर में रहते हैं. राहुल नशे की हालत में घर आया था, जिस पर उसके बड़े भाई और भाभी ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद दोनों भाइयों में काफी बहसबाजी भी हुई. राहुल ने घर के सामान के साथ तोड़फोड़ की. इसके बाद राहुल और उसका भाई बाहर चले गए थे. जिसके बाद से दोनों घर वापस नहीं आए. जबकि राहुल का शव सरधना रोड पर एक नाले में पड़ा मिला था.
यह भी पढ़े-एक लाख के इनामी हिस्ट्रशीटर के कुत्तों को लेकर भिड़े दो विभाग, सवाल- कौन करेगा संरक्षण?